12 Mahine Chalne Wala Business Ideas | 12 महीने चलने वाला बिज़नेस कौन सा है ?


12 Mahine Chalne Wala Business: आज के समय में ऐसे बहुत सारे बिज़नेस है जो सदाबहार है लेकिन हमे चयन करने में काफी दिक्कत भी होती है की हमे कौन सा बिज़नेस करना है और उस बिज़नेस को कैसे शुरू करना है तो आज हम बताने वाले है की 12 महीने चलने वाला बिज़नेस कौन सा है |

आज हम आपको कुछ ऐसे बिसनेस आइडियाज बताने वाले है जो महीने के पुरे 30 दिन और साल के 365 दिन चलने वाले है | बिज़नेस में सफल होने के लिए सही समय पर सही आइडियाज की जरुरत होती है | कुछ बिज़नेस ऐसे भी होते है जिनकी मांग कभी ख़त्म नही होती है तो हम कुछ ऐसे ही बिज़नेस आइडियाज आपको बताने वाले है |

12 Mahine Chalne Wala Business इस बिज़नेस का फायदा यह है की आप इसे छोटे लेवल पर कम इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है | किराना स्टोर का बिज़नेस तभी सफल हो सकता है जब आप प्रोडक्ट के मार्जिन को एक तय मात्रा में रखेंगे | आपके ग्राहकों को लगना चाहिये की वो जो भी प्रोडक्ट्स आपकी दूकान से ले रहे है वो उन्हें बाज़ार के दामो पर ही मिल रहा है तभी वो आपकी दूकान से सामान खरीदेंगे |

आपको ऐसी लोकेशन का चुनाव करना है जहा पर लोगो की आवा-जाही अच्छी हो | जैसे की आपके पडोस में कोई हस्पताल, क्लिनिक, कपडे की दुकाने यानी की हलचल अगर आपके आस-पास है तो आपकी दुकान बहुत अच्छी चल सकती है | अगर आपका व्यव्हार आपके ग्राहकों के साथ अच्छा है तो वह ग्राहक आवश्य ही आपके पास दोबारा जरुर आयेंगे |

12 Mahine Chalne Wala Business आज के समय में इंसान की स्ट्रेस ज्यादा बढ़ चुकी है जिसका सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है | ब्लड प्रेशर, हार्ट की प्रॉब्लम, हाईपरटेंशन और मोटापा जैसी गंभीर बिमारिया स्ट्रेस के कारण भी हो जाती है तो हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए जिम में जाना पसंद करता है |

जिम बिज़नेस को सक्सेसफुल बनाने के लिए लोकेशन बहुत ही मायने रखती है आपको ऐसी लोकेशन का चुनाव करना है जहा पर लोग आराम से पहुच सके | लोकेशन ऐसी होनी चाहिये जहा पर पार्किंग की सुविधा हो अगर कोई आपकी जिम में बाइक या कार से आता है तो आसानी से पार्क कर सके | अपनी जिम में आपको ट्रेनर भी रखने होंगे जो ग्राहकों को गाइड करेंगे |

भारत में बहुत से लोग चाय और कॉफ़ी पीना पसंद करते है | रिलैक्स फील करने के लिए भी बहुत से लोग चाय और कॉफ़ी का सहारा लेते है | इस बिज़नेस की डिमांड तो हर जगह होती है और आप इस बिज़नेस को हर जगह शुरू भी कर सकते है | अगर आप 12 महीने चलने वाला बिज़नेस कौन सा है की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए अच्छा बिज़नेस हो सकता है |

चाय का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको चीनी, चायपत्ती, गैस और कुछ बर्तनों की जरुरत पड़ती है | मात्र 10 हजार रु के निवेश से भी इस बिज़नेस को शुरू किया जा सकता है | आप सभी को पता ही होगा की चाय का सेक्टर कितना बड़ा है | भारत में ऐसे करोडपति भी है जिन्होंने अपनी शुरुवात चाय बेचने से की थी | 12 Mahine Chalne Wala Business में चाय और कॉफ़ी का बिज़नेस भी एक है |

12 Mahine Chalne Wala Business आप सभी को पता ही होगा की भारत में ब्यूटी पार्लर का कितना महत्व है | वैसे तो सिर्फ भारत में ही नही बल्कि विदेशो में भी बहुत ही ज्यादा डिमांड वाला बिज़नेस है | पहले तो इस बिज़नेस की डिमांड शहरो में ही होती थी पर अब इसकी डिमांड गाव में भी बढ़ रही है | अगर आप भी 12 महीने चलने वाला बिज़नेस कोन सा है की तलाश कर रहे है तो ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस आपके लिए हो सकता है |

इस बिज़नेस आईडिया की ख़ास बात यह है की आप कम बजट में इसको शुरू करना चाहते है तो आप शुरुवात में अपने घर पर ही मात्र 20-25 हजार रु के निवेश से शुरुवात कर सकते है | अगर आपका बजट अच्छा है तो आप एक अच्छा निवेश लगाकर बढ़िया लेवल पर इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है |

12 Mahine Chalne Wala Business मोबाइल शॉप एक ऐसा बिज़नेस है जहा आप स्मार्टफोन की सेल्लिंग कर सकते है | यह बिज़नेस गाव या शहर किसी भी जगह किया जा सकता है | आज के समय में गाव हो या शहर हर जगह मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने वाले मौजूद है | तो आप भी इस बिज़नेस की शुरुवात करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है |

आप मोबाइल फ़ोन के साथ मोबाइल के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट जैसे की चार्जर, ईरफ़ोन, बैटरी, कवर, स्क्रीन गार्ड इत्यादि बेच सकते है | आपको ग्राहकों के साथ एक अच्छा रिलेशन बनाना है ताकि वह दोबारा आपकी शॉप पर आये |

12 Mahine Chalne Wala Business

अगर आप भी 12 mahine chalne wala business की तलाश कर रहे है तो रेडीमेड नमकीन का बिज़नेस आपके लिए हो सकता है | अगर आपको नमकीन बनाना आता है तो आप घर से भी इसकी शुरुवात कर सकते है | और अगर आप बड़े लेवल पर करना चाहते है तो आप इसकी फैक्ट्री भी लगा सकते है |

नमकीन को तैयार करने के बाद उसको पैक करके पुरे भारत में भी बेच सकते है | आप एक छोटी मशीन घर पर लगाकर भी शुरुवात कर सकते है | भारत में नमकीन को काफी पसंद किया जाता है चाहे वो सुबह का समय हो, दोपहर का समय हो या फिर शाम हो नमकीन खाने के लिए कोई टाइम टेबल नही देखते है | अगर किसी प्रोडक्ट के लागत है तो उसकी डिमांड भी बढती है |

12 Mahine Chalne Wala Business आज के समय में गाव हो या शहर सब्जी की जरुरत तो हर जगह ही पड़ती है | ऐसे में आप सब्जी की दूकान खोल कर सब्जी का बिज़नेस कर सकते है | आपको कोशिश करनी है की आप कम कीमत में सब्जी खरीद कर लाये अगर आप किसान से डायरेक्ट सब्जी खरीदते है तो आपको अच्छा रेट मिल सकता है |

आपका ग्राहक चाहे पुराना हो या नया हो आपको कम रेट लगाना है ताकि ग्राहक हर बार आपके पास ही आये | आपकी दूकान पर डिजिटल तराजू होना चाहिये और आपको ग्राहक को विश्वास दिलाना है की आपके यहा अच्छी सब्जिया ही मिलती है | ऐसी सब्जिया जो गलने या सड़ने लग जाती है उन्हें आपको कम रेट पर बेच देना है बहुत से लोग रेट कम नही करते है और बाद में उन्हें फेकना पड़ता है |

12 Mahine Chalne Wala Business आपको पता ही है की कपडा हर इंसान की आवश्यकता है | किसी विशेष त्यौहार पर या मौसम में बदलाव आने पर कपड़ो की खरीददारी ज्यादा की जाती है | आपने देखा ही होगा की हर सीजन में हर एक दिन कपड़ो की बिक्री होती ही रहती है | अगर आप 12 महीने चलने वाला बिज़नेस कोन सा है की तलाश कर रहे है तो आप कपडे की दूकान खोल सकते है |

आप एक अच्छे लेवल पर दूकान खोल सकते है जिसमे आप अलग अलग तरह से जैसे की सिर्फ किड्स वियर, लेडीज वियर या जेंट्स वियर की केटेगरी रख सकते है | तो जिस लेवल की दूकान आप खोलेंगे तो आप उसकी मार्केटिंग करके भी ग्राहकों को अपने साथ जोड़ सकते है |

12 Mahine Chalne Wala Business डायरी बिज़नेस में आप दूध, घी, दही, पनीर जैसे प्रोडक्ट बेच सकते है | ये सब प्रोडक्ट इंसान की रोज की जरुरत होती है | इसके साथ आप मिठाई, चिप्स, कोल्ड-ड्रिंक आदि भी रख सकते है | अगर आप खुद का डायरी पार्लर खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको जगह और लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी |

आपको लोकेशन ऐसी सेलेक्ट करनी है जहा लोग किसी न किसी काम से आते-जाते रहते हो | आपको दूकान इस साइज़ की लेनी है की उसमे फ्रिज और काउंटर अच्छे से रखा जा सके | आप अमूल जैसी बड़ी-बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी भी ले सकते है और कमाई का अच्छा साधन बना सकते है | लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 1-2 लाख रु फ्रेंचाइजी के लिए इन्वेस्ट करने पड़ेगे |

12 Mahine Chalne Wala Business अगर आप भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है की तलाश कर रहे हैं तो ब्लॉगिंग एक ऐसा बिजनेस है जो आपके लिए हो सकता है | कोई भी व्यक्ति जो घर बैठे काम करना चाहता है वह इसे बड़ी ही आसानी से कर सकता है | इस बिजनेस को पार्ट टाइम में भी किया जा सकता है साइड बिजनेस के तौर पर भी किया जा सकता है और इस बिजनेस को महिलाएं भी कर सकती हैं | ऐसे लोग जो नौकरी कर रहे हैं या फिर पढ़ाई कर रहे हैं वह भी इस बिजनेस को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं |

ब्लॉगिंग बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको एक वर्ड प्रेस साइट बनानी होती है या फिर ब्लॉग प्लेटफार्म पर भी आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं | आपकी जिस भी विषय में रुचि है आप अपने विचारों को लेख की मदद से लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं | अगर आप कंसिस्टेंसी के साथ इस बिजनेस को करते हैं तो यह लंबे समय में आपको काफी प्रॉफिट दे सकता है |

निष्कर्ष:

आज हमने आपको 12 Mahine chalne wala business Ideas के इस लेख में 10 बिजनेस आइडियाज के बारे में जानकारी दी है | आप इनमें से कोई भी बिजनेस अपनी सुविधा के अनुसार शुरुआत कर सकते हैं | हम उम्मीद करते हैं कि 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है की तलाश आपकी पूरी हो चुकी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी |


Leave a comment