50000 में कौन सा बिजनेस करें: एक बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छी खासी रकम की जरूरत होती है लेकिन कुछ बिजनेस ऐसे भी होते हैं जिन्हें हम कम इन्वेस्टमेंट में भी शुरू कर सकते हैं जिन्हें स्मॉल बिजनेस भी कहा जाता हैं | अगर आप भी सोच रहे हैं कि 50000 में कौन सा बिजनेस करें तो आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं |
Business Ideas:
50000 में कौन सा बिजनेस करें: एक अच्छे बिजनेस आईडिया को ढूंढना फिर उस बिजनेस की शुरुआत करना हर एक फाउंडर का सपना होता है लेकिन इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है चाहे वह एक अच्छा आईडिया हो या फिर इन्वेस्टमेंट हो | आपके दिमाग के अंदर भले ही कितने आइडिया ही क्यों ना हो लेकिन इन्वेस्टमेंट नहीं होने के कारण आपको अपने प्लान भी बदलने पड़ जाते हैं |
अगर आपके पास भी इन्वेस्टमेंट काम है तो क्यों ना एक छोटे से बिजनेस को बड़ा बिजनेस बनाया जाए तो आज हम ऐसे ही कुछ बिजनेस के बारे में बात करने वाले हैं जो आप बहुत ही कम पैसे में शुरुआत कर सकते हैं चलिए जान लेते हैं 50000 में कौन सा बिजनेस करें |
जानिए इस पोस्ट में क्या-क्या है
अगर आपके पास भी ₹50000 हैं और आप एक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम निम्नलिखित कुछ बिजनेस के बारे में बता रहे हैं जिनकी शुरुआत करने के लिए आप उस पर विचार कर सकते हैं |
50000 में कौन सा बिजनेस करे: भारत में आचार हर परिवार उपयोग करता है क्योंकि इसका स्वाद ऐसा होता है जो किसी भी बोरिंग खाने का स्वाद सुधार सकता है | अचार बनाने की प्रक्रिया काफी लंबी और मेहनत वाली होती है इसीलिए लोग इसे किराने की दुकान से या ऑनलाइन मंगवाना ही पसंद करते हैं | अगर अचार की डिमांड की बात की जाए तो भारत में तो इसकी डिमांड है ही साथ ही विदेशों में भी इसकी डिमांड बढ़ती हुई नजर आ रही है |
आज भारत 54 से भी ज्यादा देशों में अचार का निर्यात (Export) कर रहा है | भारत में अचार की बहुत सारी वैरायटी मिलती है जैसे कि आम का अचार, नींबू का अचार, गाजर का अचार, मूली का अचार और भी कई तरह के अचार मिलते है | अलग-अलग राज्य में अलग-अलग प्रकार के अचार बनाए जाते हैं और सबकी अपनी एक अलग विशेषता होती है | अचार का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको टेस्ट और मार्केटिंग का पूरा ध्यान रखना होगा |
अचार एक ऐसा प्रोडक्ट है जो रोज इस्तेमाल होने वाली चीज है इसीलिए इसकी डिमांड कभी काम नहीं हो सकती | हर एक सीजन और मौसम में इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है | आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस की घर से भी शुरुआत कर सकते हैं | अचार का यह बिजनेस एक अच्छा बिजनेस है जिसे आप छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं |
बिजनेस आइडियाज में ‘इवेंट मैनेजमेंट’ की बात करे तो इसके बारे में आपने काफी बार सुना होगा | शादी हो. सगाई हो. स्टेज परफॉर्मेंस हो, स्पोर्ट्स इवेंट हो, संगीत कार्यक्रम हो या फिर कोई भी सामाजिक समारोह हो इन सब का आयोजन करने के लिए इवेंट मैनेजमेंट वाली कंपनियों को बुलाया जाता है ताकि सब कुछ सुचारू रूप से हो जाएऔर इसका अपने सिर पर कोई भी टेंशन ना रहे | वैसे आप भी किसी न किसी सामाजिक समारोह में अवश्य ही उपस्थित रहे होंगे और आपने देखा होगा कि मेहमानों के स्वागत से लेकर अंत तक प्रोफेशनल लोग लगे होते हैं |
आज के समय में हर कोई चाहता है कि वह जब भी कोई इवेंट करवाए तो वह एकदम परफेक्ट होना चाहिए ताकि लोगों के लिए यह हमेशा यादगार रहे | शादियां, पार्टी, फैशन शो, बर्थडे पार्टी, संगीत समारोह और भी कई तरह की कैटिगरीज है जिनमें से आपको चुनना होगा कि आप किस तरह की सर्विस दे सकते हैं |
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको एक क्रिएटिव विजिटिंग कार्ड बनवाना है और उसके बाद आपको अच्छे से मार्केटिंग करनी है | बिजनेस की शुरुआती दौर में आप वेंडर्स के साथ भी टाइप कर सकते हैं | एक तरह से यह माना जाता है कि बिजनेस को बिना इन्वेस्टमेंट के भी शुरू किया जा सकता है क्योंकि यह बिजनेस सिर्फ और सिर्फ आपकी स्किल बेस्ड पर रहने वाला है | इस बिजनेस को करने के लिए आपका व्यवहार डेडीकेशन और पेशेंस लेवल अच्छा होना चाहिए |
अगर आप 50000 में कौन सा बिजनेस करें की तलाश कर रहे हैं तो यह बिजनेस आपके काम का हो सकता है | किसी बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको कोई बड़े स्पेस की जरूरत नहीं है आप इसे घर से भी शुरू कर सकते हैं | और घर से ही आप होलसेलर को या फिर रिटेलर को सप्लाई कर सकते हैं | किसी बिजनेस से अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है | हर एक घर में किचन में स्क्रब पैड का इस्तेमाल किया जाता है और हर 8 से 10 दिन में जब यह पुराना हो जाता है तो इसे बदला भी जाता है |
रॉ मटेरियल के लिए आपको स्क्रब पैड का रोल लेना होता है और इसकी कटिंग करनी होती है इसकी कटिंग करने के लिए आप एक छोटी सी मशीन भी ले सकते हैं | नहीं तो रॉ मटेरियल के तौर पर पहले से ही कटे हुए स्क्रब पैड मिल जाते हैं जिसकी आपको सिर्फ पैकेजिंग करनी होती है | इसके बाद आपको प्लास्टिक पैकेजिंग पाउच चाहिए जिस पर आपको अपना डिजाइन करवाना होगा जिसमें आपका नाम लोगो एड्रेस आदि मौजूद रहेगा |
आप अलग-अलग प्रकार की ₹5 ₹10 ₹20 की पैकेजिंग में इसे सेल कर सकते हैं | यह हर घर में इस्तेमाल होने वाला प्रोडक्ट है | इस प्रोडक्ट की डिमांड भी हमेशा रहती ही है यह कभी बंद होने वाला बिजनेस नहीं है | आप छोटे लेवल से इस काम की शुरुआत कर सकते हैं और जब आपका यह बिजनेस चलने लग जाए तो आप इसे बड़े लेवल पर भी ले जा सकते हैं |
बिजनेस आइडियाज में फास्ट फूड की बात करें तो चाऊमीन, बर्गर, मोमोज, स्प्रिंग रोल, आदि यह सब चीज फास्ट फूड की कैटेगरी में आती है | इस बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू किया जा सकता है आप रोड साइड फूड कॉर्नर की स्टाल लगा सकते हैं और फिर छोटी दुकान किराए पर लेकर भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं |
आपको ऐसी लोकेशन का चुनाव करना है जहां हर समय भीड़ रहती हो लेकिन अगर ऐसी लोकेशन आपको नहीं मिल पाती तो कम से कम ऐसी लोकेशन जरूर हो जहां सुबह शाम तो भीड़ रहती हो | यह जगह किसी मार्केट में हो सकती है या फिर किसी चौक या चौराहे पर हो सकती है |
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अपना मेनू भी प्यार करना होगा | मेनू में आप बर्गर रख सकते हो, चाऊमीन रख सकते हो, मोमोज रख सकते हो, चार पांच आप ऐसी आइटम रख सकते हैं जिसे आप आसानी से बना और बेच सकते हैं | मेनू में आप जो जो आइटम रखेंगे वह सब आपको बनानी भी आनी चाहिए |
अगर आप फास्ट फूड का बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो यह एक ऐसा बिजनेस होता है जिसे आप अकेले हैंडल नहीं कर सकते हैं तो इसीलिए आपके साथ एक हेल्पर भी होना चाहिए | कम से कम आपको एक हेल्पर तो रखना ही होगा अगर आपका यह बिजनेस अच्छा चलने लग जाता है तो आप दो या तीन हेल्पर भी अपने साथ रख सकते हैं |
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको फूड लाइसेंस के लिए भी अप्लाई करना होगा आप इसे ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं | आप इस बिजनेस से एक अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं यह पूरी तरह से आपकी लोकेशन, मेहनत, टेस्ट पर निर्भर करता है |
बिजनेस आइडियाज में अगर आप 50000 में कौन सा बिजनेस करें की तलाश कर रहे हैं कार और बाइक वाशिंग का बिज़नेस आपके लिए हो सकता है | जैसे जैसे आबादी बढ़ रही है तो कार और बाइक का भी ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है इसीलिए कार और बाइक वाशिंग बिज़नेस का डिमांड भी बढ़ रहा है | शुरुवात में छोटी मशीन खरीद कर काम शुरू किया जा सकता है और बाद में जब आपका काम चल जाये तो आप बड़ी मशीन भी खरीद सकते है |
आपको लोकेशन ऐसी देखनी है जहा पर आस-पास पहले कोई कार वाशिंग सेंटर ना हो |आपको कोशिश करनी है कि आप ऐसी जगह देखें जहां पर रेजिडेंशियल एरिया आसपास हो या फिर जहां पर ट्रैफिक ज्यादा रहता है |
सबसे पहला सर्वे करना है किआपके एरिया में कार और बाइक वाशिंग का क्या रेट चल रहा है उसी हिसाब से आपको अपना रेट तय करना है | शुरुआत में आप उनसे कम प्राइस रखकर ग्राहक को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं | अगर शुरुआत में आपके पास 8 से 10 बाइक और 5-7 गाड़ियां भी आ जाती हैं तो भी आप शुरुआती दौर में अच्छा मुनाफा कर सकते हैं |
बहुत से लोगों के पास अपने खुद एक गाड़ी होती है लेकिन जब वह गाड़ी पुरानी हो जाती है तो लोग उसे बेच देते हैं | आप इस पुरानी गाड़ी से बिजनेस करके भी पैसा कमा सकते हैं | आप अपनी गाड़ी से लोगों को कार ड्राइविंग सिखा कर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं | अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है और आपकी शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास है तो आप भी ड्राइविंग स्कूल का बिजनेस कर सकते हैं |
अगर आपके पास आपकी पुरानी पर्सनल कार है तो सबसे पहले आपको उसको कमर्शियल में बदलवाना होगा और दोनों साइड कंट्रोल के लिए मोडिफिकेशन करवाना होगा |ड्राइविंग स्कूल शुरू करने के लिए आपको परिवहन विभाग में एप्लीकेशन देनी होती है आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं | अगर आपके पास आपकी खुद की कोई पुरानी कार है तो आप इस बिजनेस पर बड़े ही आसानी से शुरू कर सकते हैं |
बिजनेस आइडियाज में अब साइबर कैफ़े की बात करते है अगर आप एक अच्छी लोकेशन पर साइबर कैफे की दुकान कर लेते हैं तो इस बिजनेस से अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है | साइबर कैफे आखिर होता क्या है मान लीजिए जब आपको कोई ऑनलाइन काम करवाना हो या फिर कोई डिजिटल काम करवाना हो जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, या फिर कोई नौकरी के फार्म भरवाने हो ऐसे काम के लिए हम साइबर कैफे में ही जाते हैं | यह काफी डिमांड वाला बिजनेस है इसीलिए आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं |
आपको ऐसी जगह पर अपना साइबर कैफे खोलना है जहां पर लोगों की भीड़ रहती हो या जहां पर लोगों को फोटोकॉपी करवानी हो पैन कार्ड बनवाना हो या फिर किसी नौकरी के लिए फॉर्म भरने हो तो आपका कैसे उनके नजदीक होना चाहिए | आपके अंदर थोड़ी स्किल होनी चाहिए जैसे की टाइपिंग करना प्रिंट निकालना सरकारी जॉब के लिए फॉर्म कैसे भरते हैं | अगर आपके पास यह स्किल नहीं भी है तो आप इसे सीख भी सकते हैं | आप शुरुआत में एक कंप्यूटर या लैपटॉप और प्रिंटर लगाकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं |
आज के समय में कंप्यूटर या लैपटॉप एक ऐसी चीज है जिसके डिमांड बढ़ती ही जा रही है | चाहे कोई स्टूडेंट हो कोई नौकरी करता हो या कोई बिजनेस करता हो लैपटॉप की आवश्यकता तो रहती ही है | वैसे भी कोरोना के बाद जब से वर्क फ्रॉम होम का ट्रेंड चला है तो इनकी डिमांड भी बढ़ी है | आप दो तरह से ग्राहकों को सॉल्यूशन दे सकते हैं सॉफ्टवेयर एंड हार्डवेयर |
अगर आप गौर करेंगे तो आपने देखा होगा कि मोबाइल रिपेयरिंग शॉप की दुकान हमें ज्यादा देखने को मिलती है वही लैपटॉप या कंप्यूटर रिपेयरिंग की शॉप हमें कम ही देखने को मिलती है | लैपटॉप या कंप्यूटर एक टेक्निकल वस्तु है जिसमें कोई ना कोई कमी या खराबी आती ही रहती है | आप होम सर्विस की सुविधा भी शुरू कर सकते है | अगर आपको रिपेयरिंग का काम आता है तो अच्छा है नहीं तो आप इसका कोर्स करके भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं |
आज हम सब जानते हैं कि भारत में एजुकेशन एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है | आज के समय हर पेरेंट्स में जागरूकता आ गई है कि वह अपने बच्चों को अच्छी एजुकेशन देना चाहते हैं | स्कूल या कॉलेज में उसे लेवल की पढ़ाई नहीं हो पाती है जो कॉम्पिटेटिव एक्जाम में जरूरी होती है | ट्यूशन किया कोचिंग सेंटर वह सॉल्यूशन प्रोवाइड करवाती है जिससे बच्चे अपने गोल को अचीव कर सकते हैं |
अगर आपके पास भी वह स्किल है जिससे आप बच्चों को एक अच्छा गाइड कर सकते हैं तो आपको यह बिजनेस करने के लिए रुकना नहीं चाहिए और आज ही इस बिजनेस की शुरुआत कर देनी चाहिए | सबसे पहले आपको यह देखना है कि आप किस विषय में माहिर है उसी से रिलेटेड आप स्टूडेंट को ट्यूशन के सर्विस दे सकते हैं | आप ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन कोचिंग की भी शुरुआत कर सकते हैं |
बिजनेस आइडियाज में अगर आप 50000 में कौन सा बिजनेस करें की तलाश कर रहे हैं तो आप टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस कर सकते हैं | आप इस बिजनेस की शुरुआत कम पूंजी से भी कर सकते हैं | इस बिजनेस की शुरुआत घर से भी की जा सकती है और महिलाएं भी इस बिजनेस को बड़ी ही आसानी से कर सकती हैं | टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस करने के लिए कोई ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं है कोई भी व्यक्ति से बड़ी आसानी से कर सकता है |
इस बिज़नेस के लिए आप सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करके ग्राहकों को अपने साथ जोड़ सकते है | टी-शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस बहुत ही सिंपल मॉडल है जिसमे ग्राहक आपके पास अपना खुद का डिजाईन लेकर आएगा और आपको वह टी-शर्ट पर प्रिंट करना होता है | इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप, सबलीमेंशन प्रिंटर, सबलीमेशन पेपर, टी-शर्ट प्रिंटिंग मशीन इत्यादि में निवेश करना होगा |
हमने इस लेख में आपको ऐसे 10 बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानकारी दी है जिन्हें आप 50000 या उससे भी कम लागत में शुरू कर सकते है | अगर आप 50000 में कौन सा बिजनेस करे की सोच रहे थे तो ऊपर बताये गये बिजनेस आइडियाज आपके काम आ सकते है |
आप कोई भी बिज़नेस करे शुरुवात में आपको थोड़ी मेहनत जरुर करनी पड़ेगी और आगे चलकर आप अपने बिज़नेस को सफल बना सकते है |
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल है तो हमे कमेंट करके जरुर बताये |