South Indian Actress Name: क्या आप जानते है इन अभिनेत्रियों के असली नाम ?


South Indian Actress Name: साउथ इंडियन अभिनेत्रियों ने TV सिरिअल्स से लेकर फिल्मो तक न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी पहचान बनाई है। साउथ इंडिया में प्रमुख चार भाषाओ में फिल्मे बनती है:- तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम। इन्हें अक्सर टॉलीवुड, कॉलीवुड, सैंडलवुड और मॉलीवुड के रूप में जाना जाता हैं |

Meera Jasmine (मीरा जैस्मीन)

South Indian Actress Meera Jasmine मीरा जैस्मीन का असली व् पूरा नाम जैस्मीन मैरी जोसेफ है, यह एक भारतीय अभिनेत्री है जो ज्यादातर मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में नजर आती है, मीरा जैस्मीन का जन्म 15 फ़रवरी 1982 को तिरुवल्ला, केरल, भारत में हुआ था |

South Indian Actress
pic source - instagram

Meera Jasmine मीरा जैस्मीन Filmy Career

मीरा जैस्मीन ने मलयालम फिल्म Soothradharan (सुथराधरन) से अपने करियर की शुरुवात की, उनकी दूसरी फिल्म ग्रामोफ़ोन थी, मीरा जैस्मीन पढना चाहती थी और डॉक्टर बनना चाहती थी, उन्होंने बताया मैं एक साधारण लड़की थी और मैंने कभी फिल्म स्टार बनने का सपना नही देखा था, उन्होंने कहा मैंने कभी सपने में भी नही सोचा था की मै फिल्मो में आउंगी |

Anushka Shetty (अनुष्का शेट्टी)

South Indian Actress अनुष्का शेट्टी का असली नाम Sweety Shetty (स्वीटी शेट्टी) है, लेकिन वह अपने स्क्रीन नाम ‘अनुष्का’ से अधिक प्रसिद्ध हैं, यह एक भारतीय अभिनेत्री है इन्होने कई तेलुगु व् तमिल फिल्मे की है | अनुष्का शेट्टी का जन्म 7 नवम्बर, 1980 मंगलौर, कर्नाटक, भारत में हुआ था 

Anushka Shetty अनुष्का शेट्टी Filmy Career

अनुष्का शेट्टी ने 2005 में पूरी जगन्नाथ की तेलुगू फिल्म Super (सुपर) से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की | इसी वर्ष इन्होंने दूसरी फिल्म “महा नंदी” में भी अभिनय किया। ‘बाहुबली’ सीरीज में ‘देवसेना’ के किरदार से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त की।

अनुष्का शेट्टी को ‘नंदी पुरस्कार’, ‘सिनेमा पुरस्कार’, और ‘तमिलनाडु स्टेट फ़िल्म पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया हैं |

Shruti Haasan (श्रुति हासन)

श्रुति हासन का असली नाम श्रुति राजलक्ष्मी हासन है, यह एक भारतीय अभिनेत्री, गायिका, और नर्तकी है, श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी, 1986 को चेन्नई, तमिलनाडु, भारत में हुआ था, श्रुति के माता – पिता का नाम सारिका और कमल हासन है जो की नामी फिल्मी सितारे है | श्रुति की एक बहन भी है जिसका नाम अक्षरा हासन हैं |

Shruti Haasan श्रुति हासन Filmy Career

Shruti Hasan (श्रुति हासन) ने 2009 में फिल्म Luck (लक) से अपने अभिनय की शुरुवात की, श्रुति ने तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी ओह माय फ्रेंड (2011), तेलुगु फंतासी फिल्म अनगनगा ओ धीरुडु (2011), तमिल एक्शन फिल्म 7aum Arivu में मुख्य भूमिका के साथ पहचान हासिल की |

South Indian Actress - Anjali (अंजलि)

अंजलि का असली नाम बलात्रिपुरासुंदरी है, यह एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है जो तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, और तमिल फिल्मो में काम करती है | अंजलि का जन्म 16 जून, 1986 को राजोल, आंध्रप्रदेश, भारत में हुआ |

Anjali अंजलि Filmy Career

अंजलि ने 2006 में ‘सत्यम’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की लेकिन ‘कत्राधु तमिऴ’ (2007) में उनके प्रदर्शन से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली। 

अंजलि को ‘तमिलनाडु स्टेट फ़िल्म पुरस्कार’ सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

Priyamani (प्रियामणि)

South Indian Actress प्रियामणि का असली नाम प्रिया वासुदेव मणि अय्यर है, यह भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है जो मुख्य साउथ इंडियन फिल्मो में काम करती है | प्रियामणि का जन्म 4 जून, 1984 को बंगलुरु, कर्नाटक, भारत में हुआ | प्रियामणि का जन्म एक तमिल ब्राहमण परिवार में हुआ था | इनका पालन पोषण बेंगलुरु में ही हुआ |

Priyamani प्रियामणि Filmy Career

प्रियामणि ने अपने फिल्मी करियर की शुरुवात तेलुगु फिल्म एवारे अतागाडू 2003 से की थी | इन्होने 2004 में तमिल फिल्म कंगालाल कैधु सेई और मलयालम फिल्म सत्यम में अपना अभिनय दिया | 2007 में आयी तमिल फिल्म परुथिवीरन से इन्हें काफी पहचान मिली जिसके लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार भी मिला | 2013 में आयी चेन्नई एक्सप्रेस में इन्होने आइटम नंबर भी किया था |


Leave a comment