OnePlus ACE 3 Price in India: यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 1.5K ओरिएण्टल स्क्रीन से लेस हैं, जिसमे नयी पीढ़ी के X1 ल्यूमिनस मटेरियल का उपयोग किया गया हैं | इस स्मार्टफोन ने एक ही झटके में डिस्प्लेमेट A+ की उच्चतम रेटिंग को पार कर लिया है और 18 नये स्क्रीन डिस्प्ले रिकॉर्ड स्थापित कर लिए हैं |
OnePlus ने हालहि में अपने One Plus Ace 3 pro को चीनी बाज़ार में लांच कर दिया है, यहा पर हम आपको स्मार्टफोन के फीचर से लेकर स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी देने वाले हैं |
OnePlus Ace 3 Pro Display
बात करे अगर हम इसकी डिस्प्ले की तो यह फ़ोन 6.78 इंच की 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेजोल्यूशन 2780 x 1264 पिक्सल है, रिफ्रेश रेट 120HZ है | इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 के साथ आती है |
OnePlus Ace 3 Pro Battery
बैटरी की अगर बात करे तो वन प्लस ऐस 3 प्रो में 6100 mah की बैटरी दी गयी है जो 100W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है | इस वन प्लस स्मार्टफोन में ग्लेशियर बैटरी तकनीक में उच्च क्षमता वाली बायोनिक सिलिकॉन कार्बन सामग्री का उपयोग किया गया है | पिछली जनरेशन सेल के मुकाबले इसमें 22% बैटरी क्षमता में वृद्धि की गयी हैं |
OnePlus Ace 3 Price in India
OnePlus Ace 3 pro के 12GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 3,199 युआन (36730 रुपये लगभग)
OnePlus Ace 3 pro स्टोरेज 16GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 3,499 युआन (40,170 रुपये लगभग)
OnePlus Ace 3 pro स्टोरेज 16GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 3,799 युआन (43,610 रुपये लगभग)
OnePlus Ace 3 pro स्टोरेज 24GB + 1TB वैरिएंट की कीमत 4,399 युआन (50,500 रुपये लगभग)
OnePlus Ace 3 price in India – भारतीय बाज़ार में अभी यह स्मार्टफोन पेश नही किया गया है और ना ही अभी इसकी कीमत तय की गयी हैं |
OnePlus Ace 3 pro Camera
कैमरा की अगर बात करे तो वनप्लस ऐस 3 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ आता है, इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सोनी IMX355 अल्ट्रा वाइड कैमरा, और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल Howe Ov02B मैक्रो कैमरा दिया गया हैं |
फ्रंट कैमरा की बात करे तो f/2.4 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सैमसंग S5K3P9 सेल्फी कैमरा दिया गया है |
OnePlus Ace 3 Features
वनप्लस ऐस 3 प्रो में Adreno 750 GPU के साथ Snapdragon 8 gen 3 प्रोसेसर दिया गया है | इस स्मार्टफोन में Android 14 पर आधारित Color OS 14.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी, Dual 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.4, Wi-fi 7, GPS, NFC, और USB type-c को सपोर्ट करता हैं |
OnePlus Ace 3 Pro Colours
बात करे अगर हम इसके कलर्स की तो यह स्मार्टफोन तीन कलर्स टाइटेनियम मिरर सिल्वर (Titanium Mirror Silver), ग्रीन फील्ड ब्लू (Field Blue Green) और सुपरकार पोर्सिलेन (Supercarin Porcelain) में उपलब्ध है | तीनो ही काफी शानदार कलर्स हैं | सुपरकार पोर्सिलेन दो रेम और स्टोरेज 16GB + 512GB और 24GB + 1TB में उपलब्ध है|