Honor Magic V3: सैमसंग फोल्ड को टक्कर देने आ गया Honor का फोल्डेबल स्मार्टफोन, जाने इसकी खासियत


Honor Magic V3: Honor अपने फोल्ड स्मार्टफोन Honor Magic V3 और Honor Magic V3s को 12 जुलाई को लॉन्च कर चूका है, तो चलिए इस लेख में जान लेते है इसकी जानकारी 

आपको बता दे की ब्रांड ने एक टीजर जारी किया था, जैसा की 12 जुलाई को चीन में एक बड़ा इवेंट आयोजित होगा जिसमे ऑनर ब्रांड ने अपना Honor Magic V3 or Honor Magic V3s को पेश करने का ऐलान किया है | अपने इस फोल्ड स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी अपने टेबलेट Honor MagicPad 2 और नोटबुक Honor MagicBook Art 14 को पेश करेगी तो चलिए इसके बारे में थोड़ी और डिटेल्स जान लेते हैं | सभी जानकारी चीनी बाज़ार में लांच किये गये मॉडल पर आधारित है |

कैसा है फ़ोन का डिज़ाइन

हाल ही में Honor ने एक वीबो पोस्ट (Weibo Post) की थी जिसमे कंपनी ने इसके डिज़ाइन का खुलासा करा है | Honor Magic V3 वेगन लेदर फिनिश (Vegan Leather Finish) और मेटैलिक गोल्डन फ्रेम (Metallic Golden Frame) में लाल से रंग में दिखाई देता है | पावर बटन इसके राईट साइड में और वॉल्यूम बटन को लेफ्ट साइड में प्लेस किया गया है | 

इससे पहले कंपनी ने अपने बुक स्टाइल स्मार्टफोन Honor Magic V2 को जुलाई 2023 में चीन में लॉन्च किया था जिसके बाद सितम्बर में पूरी दुनिया में सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में पेश किया था | इस फ़ोन के बारे में दावा किया जा रहा है की यह और भी पतला और काफी हल्का स्मार्टफोन होगा |

Honor Magic V3 Features (संभावित)

आप उम्मीद कर सकते है की इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर हो सकता है, 7.92 इंच का मेन डिस्प्ले और 6.43 इंच का Curved cover display हो सकता है | यह काफी पतला और हल्का स्मार्टफोन हो सकता है, माना जा रहा है की इसकी बॉडी की मोटाई 10 mm से कम है और वजन 230 ग्राम से भी कम है जो इसको सबसे पतला स्मार्टफोन बनाता है |

अगर ध्यान से देखे, तो इसमें साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर नही है जिसका मतलब यह है की इसकी in-display main और cover डिस्प्ले दोनों में फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है |

Honor Magic V3
source / instagram

Honor Magic V3 Battery (संभावित)

माना जा रहा है की इस स्मार्टफोन में 5000 mah की बैटरी कैपेसिटी  हो सकती है, और यह 66W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हैं |

Honor Magic V3 Camera

कैमरे की अगर बात की जाये तो Honor Magic V3 में 50 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है | कैमरा में तीन कैमरा यूनिट के साथ एक अंडाकार Led Flash Unit दिखाई देती है जिसके अंदर एक पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर (Periscope Telephoto Sensor) शामिल हैं | अभी तक कंपनी ने इसकी पूरी जानकारी साझा नही की हैं | 

Honor Magic V3 price

जैसा की फ़ोन 12 जुलाई को कंपनी पेश करने वाली है तो माना जा रहा है की भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत ₹ 1,12,990 (Expected Price) हो सकती है |

Honor Magic V3 Colours revealed

Honor द्वारा Honor मैजिक v3 के तीन कलर का खुलासा किया है – Tundra Green, Qilian Snow, and Velvet Black. प्रत्येक कलर अपना सोंदर्य पेश करता है |


Leave a comment