Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply: महाराष्ट्र सरकार द्वारा बजट 2024-25 में महिलाओ को हर महीने रु 1500 देने वाली योजना की घोषणा की है, अगर आप महाराष्ट्र से है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस लेख को पढ़िए
जिस प्रकार से मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ महिलाओ को दिया जा रहा है उसी प्रकार से अब महाराष्ट्र में भी mukhyamantri majhi ladki bahin yojana का लाभ दिया जायेगा. यानि की अब महाराष्ट्र सरकार महिलाओ को हर महीने 1500 रु देगी जो साल के 18000 रु होगे जो हर महिला पात्र को दिए जायेगे
Majhi Ladki Bahin Yojana का उद्देश्य क्या है
इस योजना को लाने का सरकार का उद्देश्य यह है की ऐसी महिलाये जो विधवा है, तलाकशुदा है, विकलांग है या ऐसी महिलाये जिन्हें वितीय सहायता की आवश्यकता है इन महिलाओ को लाभ प्रदान करना है | जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार है इस योजना के तहत सरकार उनकी मदद करना चाहती है | केवल महाराष्ट्र के नागरिक ही इस योजना का लाभ ले सकते है |
Majhi Ladki Bahin Yojana से जुड़े ऐलान
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के आवेदन करने की शुरुवात जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगी. online और Offline दोनों तरह से ही फॉर्म भरे जायेगे
सरकार ने महिलाओ को हर महीने 1500 रु देने की घोषणा की है इस योजना का 46 हजार करोड़ का बजट रखा गया है | इस योजना में 21-65 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाये ही आवेदन कर सकेगी
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के लिए पात्रता
इस योजना की पात्रता में कुछ बदलाव किये गये है, पहले 21-60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाये ही आवेदन कर सकती थी परन्तु अब नयी घोषणा में 21-65 वर्ष तक की महिलाये आवेदन कर सकती है |
जिन महिलाओ के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से कम है वो आवेदन कर सकती है
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के लिए पात्र कोन नही है
जिन महिलाओ के परिवार की सालाना आय 2.50 लाख से ज्यादा है |
जिनके परिवार का कोई भी सदस्य जो आयकरदाता (ITR) भरता है |
(MP) या (MLA) वाले परिवार की महिलाये इस योजना के लिए अपात्र है |
जिनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी पद पर हो जैसे की भारत सरकार या राज्वोय सरकार के बोर्ड, निगम का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या सदस्य है इस योजना के लिए पात्र नही है |
Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply के लिए दस्तावेज
Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply करने के लिए आपको निमंलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होगी
- महिला का स्वयं का आधार कार्ड
- मोबाईल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक बचत खाता
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- राशन कार्ड
- योजना के नियमो व् शर्तो का पालन करने का वचन
- परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार से ज्यादा नही होनी चाहिये
Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply कैसे करे
Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply करने के लिए निमंलिखित स्टेप्स को फॉलो करे
- सबसे पहले आप को Official Application Form को download करना होगा
- डाउनलोड होने के बाद आप इसका प्रिंट निकाल ले
- प्रिंट निकालने के बाद अब आप इसे ध्यानपूर्वक भरे
- फॉर्म भरने के बाद बताये गये जरुरी दस्तावेजो को जोड़े
- आखिर में सम्बंधित कार्यालय या विभाग (आंगनवाड़ी केन्द्रों/बाल विकास) परियोजना के अधिकारियो के कार्मेंयालय (नागरिक/ग्रामीण/ग्राम पंचायत /वार्ड/सुविधा केंद्र) पर जमा करवा कर इसकी रसीद प्राप्त कर ले
Nari Shakti Doot App से भी कर सकते है आवेदन
- सबसे पहले मोबाइल के प्ले स्टोर में जाये
- अब प्ले स्टोर में नारी शक्ति दूत app सर्च करे
- यहा से आप एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर ले
- इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे
- अब यहा पर आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर लॉग इन करना है
- अब आपको माझी लाडकी बहिन योजना को सेलेक्ट करना है
- अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा
- फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे
- फॉर्म में मांगी गयी सभी जरूरी जानकारी को प्रदान करे
- इसके बाद सबमिट के बटन पर click करे
- इस तरह से आप घर बैठे आवेदन कर सकते है
Application PDF Form
FAQs