टेक्नो तीन बार मुड़ने वाले Tecno Phantom Ultimate 2 Tri Fold कांसेप्ट को लेकर आ रहा है | टेक्नो ने टीजर लॉन्च करके इसकी जानकारी दी है | यह स्मार्टफोन अब तक का बहुत ही पतला और ट्रिपल फोल्डिंग यानी की तीन बार मुड़ने वाला फोन होने वाला है |
Tecno Phantom Ultimate 2
Tecno Phantom Ultimate 2: जैसा की टेक्नो द्वारा Tri-Fold फ़ोन को पेश किया जा रहा है तो इसकी डिस्प्ले भी हमे दुसरे स्मार्टफोन की तुलना में बड़ी देखने को मिलने वाली है | यह फ़ोन काफी पतला रहने वाला है और इस फ़ोन को हाथ में पकड़ने पर प्रीमियम फीलिंग आने वाली है | तो चलिए Tecno Phantom Ultimate 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते है |
Tecno Phantom Ultimate 2 Specification and Feature
Tri-Fold वाले इस स्मार्टफोन में 10 इंच का LTPO Amoled डिस्प्ले और 6.48 इंच का कवर डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जिसमे 350 ppi पिक्सल डेन्सिटी मिल सकती है | 120 hz का रिफ्रेश रेट और 380 hz का टच सैंपलिंग रेट मिल सकता है |
Tecno Phantom Ultimate 2 ड्यूल हिन्ज मैकेनिज्म पर काम करता है जिसे कंपनी द्वारा 3,00.000 से ज्यादा बार फोल्ड और अनफोल्ड करके टेस्ट किया गया है |
इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा स्लिम बैटरी देखने को मिलेगी जिसकी मोटाई 0.25mm होगी |
टेक्नो फैंटम अल्टीमेट 2 स्मार्टफोन कई तरह के मोड़ को सपोर्ट करता है जिसमे मीडिया मोड, लैपटॉप (विंडो) मोड और Dual Screen Face to Face AI Transmission दिया गया है |
The Ultra-thin PHANTOM ULTIMATE 2 Tri-Fold Concept, followed by our first innovative concept PHANTOM ULTIMATE, is our latest advanced foldable innovation that continues to underscore our commitment to exploring and innovating the most advanced new technologies!
— tecnomobile (@tecnomobile) August 28, 2024
PHANTOM ULTIMATE… pic.twitter.com/xrtrZYMCXC
Tecno Phantom Ultimate 2 Tri-Fold
टेक्नो अपने पिछले फैंटम अल्टीमेट रोलिंग स्क्रीन कांसेप्ट की सफलता के बाद फोल्डेबल तकनीक को आगे बढ़ाने के लिए उस पर तेजी से काम कर रहा है | हलाकि टेक्नो ने अभी तक Tecno Phantom Ultimate 2 की लॉन्च डेट की घोषणा नही की है और ना ही अधिक जानकारी उपलब्ध करवायी है पर उम्मीद की जा रही है की यह स्मार्टफोन अगले साल तक बाज़ार में देखने को मिल सकता है |
Tecno Phantom Ultimate 2 Price
अगर हम Tecno Phantom Ultimate 2 की कीमत की बात करे तो अभी तक कंपनी की तरफ से आधिकारिक घोषणा नही की गयी है पर अंदाज़ा लगाया जा रहा है की इसकी कीमत 1 लाख से ऊपर हो सकती है |