Ayushman Bharat Hospital List: किन Best Hospital में करवा सकते फ्री इलाज जाने कैसे करे पता 2024


Ayushman Bharat Hospital List: आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत 23 सितम्बर 2018 को की गयी थी, इस योजना का उद्देश्य गरीब और असहाए लोगो को मुफ्त चिकित्सा सुविधाए प्रदान करना है ताकि उनके स्वास्थ्य को अच्छा रखा जा सके, इसका लाभ उठाने वाले नागरिको के पास आयुष्मान कार्ड होना चाहिये

Ayushman Bharat Hospital List
Ayushman Bharat Yojana

Ayushman Bharat Hospital List: किन Best Hospital में करवा सकते फ्री इलाज जाने कैसे करे पता 2024

Ayushman Bharat Yojana (इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है) इस योजना के अंतर्गत आने वाले हर परिवार को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बिमा (कैशरहित) उपलब्ध करवाया जाता है, इस योजना का लाभ उठाने के लिए इसके अंतर्गत आने वाले नागरिको के पास आयुष्मान कार्ड होना चाहिये, यह योजना भारत की स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है!

Ayushman Bharat Yojana के तहत 5 लाख के मुफ्त इलाज की गारंटी सरकार की तरफ से दी जाती है लेकिन आपको यह नही पता होता की किस हस्पताल में आपका मुफ्त में इलाज होगा तो इसके लिए हस्पतालो की लिस्ट जारी होती है जहा जहा पर आपका इलाज मुफ्त में हो सकता है. तो शहरी और ग्रामीण इलाको में कोन कोन से ये हस्पताल है यह जानने के लिए आपको क्या करना है यह हम आपको बताते है 

Ayushman Bharat Hospital List - कैसे करे पता ?

आपको सबसे पहले Ayushman Bharat की official wesite www.pmjay.gov.in पर जाना है इस website पर आपको Find hospital का आप्शन मिलेगा, जैसे ही आप यहा पर click करेंगे तो यहा आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे की State, District और hospital type. ये सब जानकारी डालने के बाद जिन भी हस्पतालो में फ्री इलाज मिल रहा होगा तो उन हस्पतालो की list आपके सामने आ जाएगी, आप किसी भी राज्य और किसी भी डिस्ट्रिक्ट के लिए यहा से list को देख सकते है 

Ayushman Bharat अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते है और आपके पास भी यह card है तो अभी जाइये और चेक कीजिये अपने शहर के हस्पताल की list 

अगर आप ऊपर बताई गयी भारत सरकार की website से hospitals की list पता नही लगा पा रहे है तो हम आपको एक और website का लिंक दे रहे है यहा से आप सीधा state और district डाल कर पता लगा सकते है 

https://www.hexahealth.com/insurance/hospitals/ayushman-bharat-hospitals-list-chandigarh

Ayushman Card: आयुष्मान list में कैसे करे अपना नाम check

Ayushman Bharat Hospital List
Ayushman Card

अगर आप भी जानना चाहते है आपका नाम ayushman card list में है या नही तो हम आपको बताते है पूरी प्रक्रिया 

सबसे पहले आपको चले जाना है भारत सरकार की official website पर  https://beneficiary.nha.gov.in/  

Ayushman Card website

इस website पर जाने के बाद यहा पर आपको login का option मिलता है यहा पर आपको अपने मोबाइल नंबर से login कर लेना है सबसे पहले आपको आपका मोबाइल नंबर डालना है फिर verify पर click करना है अब आपके पास एक OTP आयेगा अब आपको otp और captcha कोड डाल कर login कर लेना है login करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा 

अब आपको यहा पर सबसे पहले अपना राज्य डालना है फिर जिला का नाम डालना है इसके बाद आपको लास्ट में search by का आप्शन दिखाई देगा अब आप यहा पर चाहे तो अपना नाम, आधार नंबर, फैमिली आईडी, ग्रामीण एरिया या शहर का नाम डाल कर भी search कर सकते है अब इसके बाद में आपके पास details दिखाई देगी अब आप चाहे तो यह से अपना Ayushman Card को download भी कर सकते हैं 

हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी प्राप्त हो सके 

ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे bharatdrishti.com पर !


Leave a comment