Bajaj CNG Bike Freedom 125: बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक, 330 KM की है रेंज और कीमत है सिर्फ इतनी


Bajaj CNG Bike Freedom 125: बजाज ऑटो ने आज दुनिया की पहली CNG बाइक पेश की है, बजाज फ्रीडम 125 में LED हेडलाइट्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई सुविधाजनक फीचर्स है, तो चलिए जान लेते है इसकी पूरी जानकारी |

बजाज ऑटो ने अपने CNG मॉडल Freedom 125 को लॉन्च कर दिया है, यह 125 CC की कम्यूटर  बाइक है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चलती है | CNG Freedom 125 की बुकिंग आज से यानी 5 जुलाई, 2024 से शुरू हो गयी है | Freedom 125 में handlebar-mounted (हेंडलबार-माउंटेड) स्विच दिया गया है जिसकी मदद से राइडर आसानी से पेट्रोल और CNG में स्विच कर सकता हैं |

दिखने में कैसी है ये बाइक

Bajaj CNG Bike Freedom 125 के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो काफी अच्छा इस बाइक को कंपनी ने डिज़ाइन किया है, अगर आप पहली बार इस बाइक को देखे तो आप अंदाज़ा नही लगा पाओगे की कंपनी ने CNG सिलिंडर को कहा पर फिट किया है | केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इस बात की तारीफ़ करने से पीछे नही रहे |

Bajaj CNG Bike Freedom 125 Features

यह बाइक 125 cc सिंगल-सिलिंडर (Singal-Cylinder), फ्यूल इंजेक्शन के साथ एयर कूल्ड इंजन (Air-Cooled Engine) द्वारा संचालित है | Freedom 125 (9.4 bhp और 9.7 Nm) का टार्क देता है | बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक है, जिसमें फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक द्वारा ब्रेकिंग की जाती है। यह 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है।

CNG बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ रिवर्स LED कंसोल दिया गया है | इसमें चौड़ा हेंडलबार दिया गया है, साथ ही 2 लिटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है | Freedom 125 बाइक में सबसे लम्बी सीट है जिसकी लम्बाई 785 mm हैं | इस बाइक में CNG और पेट्रोल भरने के लिए एक कॉमन फ्यूल टैंक कैप कवर दिया गया है |

Bajaj CNG Bike Freedom 125
source / bajajauto

कितनी है कीमत

Bajaj CNG Bike Freedom 125 की कीमत 95000 से 1.10 लाख (EX-Showroom) के बीच है, यह बाइक डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है |

  • Bajaj Freedom Drum वेरिएंट की कीमत 95000 रुपये (Ex-Showroom)
  • Bajaj Freedom Drum LED वेरिएंट की कीमत 1.05,000 रुपये (Ex-Showroom)
  • Bajaj Freedom Disk LED वेरिएंट की कीमत 1,10,000 रुपये (Ex-Showroom)

Bajaj CNG Bike Freedom 125 Colours

बात करे इसके कलर की तो कंपनी ने यह बाइक 7 रंगों में पेश की है – जो की इस प्रकार है| 

  • Carribean Blue (कैरेबियन ब्लू)
  • Ebony Black – Grey (इबोनी ब्लैक-ग्रे)
  • Pewter Grey – Black (प्यूटर ग्रे-ब्लैक)
  • Racing Red (रेसिंग रेड)
  • Cyber White (साइबर व्हाइट)
  • Pewter Grey – Yellow (प्यूटर ग्रे-येलो)
  • Ebony Black – Red (इबोनी ब्लैक-रेड)

कितना है माईलेज

कंपनी ने दावा किया है की CNG पर 100 किलो मीटर प्रति किलोग्राम और पेट्रोल पर 65 kpl का माईलेज मिलता है | इसमें 125 cc का सिंगल सिलिंडर दिया गया है, जो पेट्रोल और CNG दोनों पर काम करता हैं | फ्रीडम 125 बाइक में 2 KG का CNG टैंक दिया गया है जो की सीट के निचे प्लेस किया गया गया हैं |

FAQs

Bajaj CNG Bike Freedom 125

Bajaj CNG Bike Freedom 125 कंपनी ने पेश की है जिसका माईलेज 100 किलो मीटर प्रति किलो ग्राम कंपनी ने दावा किया है |
जी हां , बजाज ऑटो कंपनी ने 5 जुलाई, 2024 को दुनिया की पहली CNG बाइक पेश की हैं, जिसकी बुकिंग शुरू कर दी गई हैं |
बजाज कंपनी ने दुनिया की पहली CNG बाइक को 5 जुलाई, 2024 को लॉन्च कर दिया है जिसकी बुकिंग भी कंपनी ने शुरू कर दी हैं |
Bajaj Freedom 125 Bike तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है – Bajaj Freedom125 NG04 Drum Ex-Showroom Price: ₹ 95000 RTO: ₹ 7600 Insurance: ₹ 6567 On Road Price New Delhi : ₹ 1,09,167 Bajaj Freedom125 NG04 Drum LED Ex-Showroom Price: ₹ 1,05,000 RTO: ₹ 8,400 Insurance: ₹ 6,780 On Road Price New Delhi : ₹ 1,20,180 Bajaj Freedom125 NG04 Disc LED Ex-Showroom Price: ₹ 1,10,000 RTO: ₹ 8,800 Insurance: ₹ 6,887 On Road Price New Delhi : ₹ 1,25,687
Bajaj Freedom 125 बाइक में 2 KG का CNG सिलिंडर दिया गया है जो इसकी सीट के निचे कंपनी ने प्लेस किया हैं |


Leave a comment