Search
Close this search box.

IQOO Z9 Turbo Price in India: 6.78 इंच डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी, Price, Features and Specification


IQOO Z9 Turbo Price in India: 6.78 इंच की डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर के साथ यह फ़ोन स्मार्टफोन की दुनिया का Remarkable addition है – तो चलिए जान लेते है इसकी पूरी जानकारी 

IQOO Z9 Turbo Design and Build Quality

यह फ़ोन आपको 8.5mm की थिकनेस (Thickness) और 200 ग्राम वजन (Weight) के साथ देखने को मिलेगा, इस स्मार्टफोन में प्लास्टिक का फ्रेम दिया गया है और साथ ही आपको बैक में Glass Protection भी देखने को मिल जाएगी | तो Build quality and Design आपको इस स्मार्टफोन में काफी अच्छी मिलने वाली हैं |

IQOO Z9 Turbo Display

IQOO के इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का Full HD Amoled Display Panel देखने को मिल जाता है | इसमें 10 bit colour का सपोर्ट भी देखने को मिल जायेगा, इसमें आपको डिस्प्ले के colours काफी सही देखने को मिल जायेगे और इसमें 120hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता हैं | इसमें आपको 4500 nits की Peak Brightness भी देखने को मिल जाती हैं |

IQOO Z9 टर्बो परफॉरमेंस (Performance)

IQOO के इस Z9 Turbo मॉडल में आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 Chipset देखने को मिलेगा जो की काफी पावरफुल प्रोसेसर है | इसमें Andreno 735 का ग्राफ़िक्स (Graphics) होने वाला है | साथ ही इसमें LPDDR5X RAM देखने को मिल जाती है | overall काफी अच्छी performance इस स्मार्टफोन की देखने को मिल जाएगी |

Out of the Box यह स्मार्टफोन Android 14 के साथ आता है साथ ही इसमें आपको 2 साल के लिए Major अपडेट मिल जायेगे |

IQOO Z9 Turbo Camera

अगर बात करे इसके Rear (बैक) कैमरा की तो IQOO Z9 टर्बो में Dual Camera Setup दिया गया हैं ! इसमें 50 MP, f/1.8, (Wide) PDAF, OIS + 8MP, f/2.2, (ultrawide) Camera Setup दिया गया हैं | इसमें 4k 60fps Video recording भी देखने को मिल जायेगा 

अगर Front Camera की बात करे तो इसमें Central Punch वाला 16 MP, f/2.5 (wide) कैमरा दिया गया हैं | इसमें आप maximum Full HD 30fps तक ही video recording कर सकते हैं |

IQOO Z9 Turbo price in india

IQOO Z9 Turbo Battery

इस स्मार्टफोन IQOO Z9 Turbo में 6000mAh की काफी बड़ी बैटरी दी गयी है जिसके कारण इसका वजन थोडा ज्यादा देखने को मिलता है ! पर आपको इसका Battery backup बहुत ही बढिया मिलने वाला हैं |

Charger की बात करे तो इसमें 80W की wired charging देखने को मिलती है, लगभग 40-45 मिनट में ही यह full charge कर देगा |

IQOO Z9 Turbo Specs

  • IQOO Z9 टर्बो में Bluetooth 5.4 A2DP की Connectivity देखने को मिल जाएगी 
  • इसमें आपको Dual Stereo Speakers with Dolby Atmos मिलेंगे तो sound quality काफी बढ़िया होने वाली हैं |
  • इसमें NFC का सपोर्ट भी दिया गया है |
  • USB Type-C चार्जिंग देखने को मिलती है |
  • IQOO Z9 टर्बो में Headphone jack नही दिया गया हैं |
  • इसमें 2 sim slot Nano+Nano मिल जाते हैं |
  • IQOO Z9 टर्बो में In-display finferprint sensor, Proximity sensor, Ambient light sensor आदि के साथ 27 सेंसर देखने को मिल जायेंगे
  • साथ ही इसमें आपको 15 लाख का Antutu score देखने को मिल जायेगा 

IQOO Z9 Turbo Price in India

IQOO Z9 Turbo Price in India: इसके हम मूल्य की बात करे तो चाइना बाज़ार में हमे 25,000 रु के आसपास देखने को मिलती है, लेकिन भारतीय बाज़ार में यह स्मार्टफोन आपको थोडा महँगा देखने को मिल सकता है |

भारतीय बाज़ार में इसकी कीमत 32,999 रु के आसपास आपको देखने को मिलेगी | अगर Bank Offers के साथ आप यह स्मार्टफोन खरीदते है तो आपको यह 30,000 से निचे भी मिल सकता हैं |

FAQs

IQOO Z9 Turbo Price in India

IQOO Z9 Turbo में 6000mAh की काफी बड़ी बैटरी दी गयी है |
IQOO Z9 Turbo को अभी भारत में लॉन्च नही किया गया है, अगले महीने अगस्त तक इसके लॉन्च होने की उम्मीद है|
IQOO Z9 Turbo में आपको 4500 nits की Peak Brightness भी देखने को मिल जाती हैं |
Charger की बात करे तो इसमें 80W की wired charging देखने को मिलती है, लगभग 40-45 मिनट में ही यह full charge कर देगा |
IQOO Z9 Turbo को अभी भारत में लॉन्च नही किया गया है, अगले महीने अगस्त तक इसके लॉन्च होने की उम्मीद है|


Leave a comment