JK Police Constable Recruitment 2024: 10वीं व् 12वीं पास वालो के लिए JK पुलिस कांस्टेबल की निकली 4000 से ज्यादा Vacancy, जल्द करे आवेदन


JK Police Constable Recruitment 2024: जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने पुलिस विभाग में 4002 पुलिस सिपाहियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है |

आप आज से ही यानी 8 अगस्त, 2024 से आवेदन कर सकते है | 4002 पदों के लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी है, 10th और 12th पास इसके लिए आवेदन कर सकते है | अगर आप भो दसवी और बारहवी पास है तो आप भी आवेदन कर सकते है |

JK Police Constable Recruitment Notification

जैसा की जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) की तरफ से पुलिस विभाग में भर्ती के लिए पोस्ट निकली गयी है तो आप JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अप्लाई कर सकते है | आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 सितम्बर, 2024 राखी गयी है पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अगस्त, 2024 थी |

JK Police Constable Recruitment 2024

OrganisationJammu & Kashmir Service Selection Board
Post LocationJammu & Kashmir
Total Post4002
Application Start Date08.08.2024
Last Date07.09.2024
Qualification10th And 12th Pass
Apply OnlineClick here

JK Police Constable Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा 18-28 वर्ष है | आयु सीमा 1 जनवरी 2024 के आधार पर मान्य होगी | 10वी कक्षा पास व् 12वी कक्षा पास विभिन्न प्रकार के पदों के लिए आवेदन कर सकते है जैसे की – Constable (SDRF), Constable (Armed/IRP), Constable (Telecommunication), Constable (Photographer), Constable (Executive)-Jammu, Constable (Executive)-Kashmir. इस भर्ती के लिए जम्मू-कश्मीर के मूल निवासी (Domicile) ही आवेदन कर सकते है |

PostQualificationVacancy
Constable (SDRF)10th Pass100
Constable (Armed/IRP)10th Pass1689
Constable (Telecommunication)12th (With Science Stream)502
Constable (Photographer)12th (With Science Stream + 6 Month Computer Cource + 2 Year Experience22
Constable (Executive)-Jammu10th Pass1249
Constable (Executive)-Kashmir10th Pass440

जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी (General Category) के लिए आवेदन शुल्क रु 700/- SC, ST और EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क रु 600/- रखा गया है | आप ऑनलाइन के माध्यम से फीस भर सकते है |

JK Police Constable Recruitment 2024 के लिए चयन प्रक्रिया Written Exam, Physical Standard Test (PST), Physical Efficiency Test (PET) और साथ ही Document Verification और Medical Examination के माध्यम से किया जायेगा |

  • सबसे पहले JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाना है |
  • उसके बाद JK Police Constable के लिंक पर क्लिक करना है |
  • फिर आपको Sign Up करके Log in कर लेना है |
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे और आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करे |
  • इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन शुल्क अदा करे |
  • सब प्रोसेस पूरा करने के बाद सबमिट कर दे |
  • सबमिट फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल ले और अपने पास रख ले |

JK Police Constable की सैलरी प्रति महिना पोस्ट के आधार पर 19,900 से लेकर 63,200 रु तक है |

Application Start Date08.08.2024
Application End Date07.09.2024
Online Apply LinkClick here
Official Websitejkssb.nic.in

JK Police Constable Recruitment 2024

The Monthly salary for JK Police constable post will be as per the scale of 19900-63200.
The last date for JK Police Constable Recruitment 2024 is 9 September, 2024.
The JKSSB Organization announced 4002 vacancy for JK Police constable 2024.
JK Police Constable Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा 18-28 वर्ष है और 10वी कक्षा पास व् 12वी कक्षा पास वाले ही आवेदन कर सकते है |
Written Exam, Physical Standard Test (PST), Physical Efficiency Test (PET) and Document Verification and Medical Examination.


Leave a comment