Ladla Bhai Yojana Maharashtra: मिलेंगे 12वी पास को 6000, ग्रेजुएट को 10000 हर महीने; पूरी जानकारी


Ladla Bhai Yojana Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने अपनी नयी स्कीम लाडला भाई योजना की घोषणा की है | जिसके तहत बेरोजगार युवाओ को 10 हजार तक का Stipend दिया जायेगा |

Ladla Bhai Yojana Maharashtra: मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना जिसे महाराष्ट्र में काफी सराहा गया उसी की तर्ज पर अब पुरुष युवाओ के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लाडला भाई योजना का ऐलान किया है | सिर्फ शिक्षा के स्तर पर ही इसकी मान्यता होगी |

इस योजना का उद्देश्य सरकार की तरफ से बेरोजगार युवाओ को वितीय सहायता प्रदान करना है | इससे पहले महिलाओ के लिए भी लाडली बहन योजना महाराष्ट्र सरकार ले कर आयी थी, जिसे लोगो ने खूब सराहा था | कई रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्कीम के लिए 10 हजार करोड़ रु के बजट की उम्मीद की जा रही है | Stipend (वजीफा) की राशि युवाओ की योग्यता के आधार पर अलग अलग हैं |

12वी (12th) पास युवाओ को सरकार 6000 रु प्रति महीना देगी, डिप्लोमा धारको (Diploma Holders) को सरकार 8000 प्रति महीना देगी, और ग्रेजुएशन (Graduates) कर चुके युवाओ को सरकार 10000 रु प्रति महिना देगी |

सरकार द्वारा दी गयी यह राशि Stipend (वजीफा) के तोर पर होगी | महाराष्ट्र सरकार इस  लाडला भाई योजना के तहत युवाओ को किसी फैक्ट्री में Participate (भाग) लेने का मोका देगी जिससे उन्हें कार्य का अनुभव मिलेगा और आगे चलकर भविष्य में उन्हें नोकरी पाने में मददगार साबित होगा  

Ladla Bhai Yojana Maharashtra: ऐसा माना जा रहा है की कुछ समय में महाराष्ट्र में इलेक्शन आने वाले है | इसी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार अपनी नयी नयी स्कीम ले कर आ रही है | इससे पहले माझी लाडकी बहिन योजना सरकार लेकर आयी थी जिसमे महिलाओ को हर महीने 1500 रु देने का ऐलान किया गया था | इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है की किसी सरकार ने इस तरह की स्कीम पेश की हो |

Ladla Bhai Yojana Maharashtra FAQs

महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाडला भाई योजना की घोषणा की गयी है जिसके तहत पुरुष युवाओ को 12वी पास को 6000 रु प्रति महीना, डिप्लोमा वालो को 8000 प्रति महीना, और ग्रेजुएशन वालो को 10000 रु प्रति महिना Stipend के रूप में सरकार की तरफ से दिया जायेगा
जो भी पुरुष युवा जिन्होंने 12th, Diploma, या Graduation पास किया हुआ है वह इस स्कीम के लिए apply कर सकते है |


Leave a comment