Lava Blaze X 5G: Curved डिस्प्ले के साथ मिलेगा 64MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी, पूरी जानकारी


Lava Blaze X 5G: लावा का नया स्मार्टफोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो गया है, क्या क्या होगे फीचर, कितनी होगी कीमत, तो चलिए जान लेते है पूरी जानकारी  

अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो कम बजट में लावा पेश करने जा रहा है बहुत ही शानदार 5G स्मार्टफोन | इस फ़ोन का नाम होने वाला है Lava Blaze X 5G कंपनी के अनुसार Amazon Prime Day सेल के दोरान भारतीय बाज़ार में उतारा जायेगा 

Lava Blaze X 5G Design

अगर हम इसके डिजाईन की बात करे तो लावा अपना कोई भी फ़ोन बाज़ार में पेश करता है तो उसमे लगभग बैक ग्लास देखने को मिलता है | तो यहा भी आपको बेक ग्लास देखने को मिलने वाला है | पोली कार्बोनेट (Poly Carbonate) का फ्रेम होने वाला है, बैक साइड में सर्कुलर (Circular) कैमरा layout है और लावा की ब्रांडिंग की गयी है | कुल मिलाकर आपको स्मार्टफोन का डिजाईन काफी प्रीमियम (Premium) देखने को मिलने वाला है | 

Lava Blaze X 5G Display

बात करे हम इसके डिस्प्ले की तो इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले होने वाला है | इसके साथ ही इसमें सेंटर पंच वाला Full HD 120 hz 3D Curved Amoled Curved डिस्प्ले दी गयी है,  साथ ही इसमें 10 bit Colour का सपोर्ट मिलेगा | कुल मिलाकर डिस्प्ले भी यहा आपको काफी अच्छा मिलने वाला है |

Lava Blaze X 5G Processor

स्मार्टफोन ने प्रोसेसर की जो डिटेल्स साझा की है, इसमें  मीडियाटेक डायमेनसिटी (MediaTek Dimensity) 6300 CPU दिया गया  है | इसका AnTuTu स्कोर 420K प्लस है | लावा के पिछले फ़ोन Lava Agni 2 और Lava Blaze curved 5G में स्मार्टफोन में (MediaTek Dimensity) 7050 देखने को मिलता है |

Lava Blaze X 5G Camera

बात करे इसके कैमरा की तो इसके रियर कैमरा में आपको ड्यूल कैमरा (Dual Camera) की हाउसिंग देखने को मिलेगी जहा पर प्राइमरी सेंसर (Primary Sensor) 64 मेगापिक्सल का AI Sony कैमरा होगा और सेकेंडरी सेंसर (Secondary Sensor) 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड (Ultra Wide) सेंसर होने वाला है  |

Front Camera (फ्रंट कैमरा) की बात करे तो 16 मेगापिक्इसल का सेल्फी कैमरा (Selfie Camera) इस स्मार्टफोन दिया गया हैं |

कुल मिलाकर कैमरा कॉन्फ़िगरेशन काफी अच्छे देखने को मिलते है |

Lava Blaze X 5G Battery

फ़ोन को चलाने के लिए बैटरी की जरुरत तो पड़ती ही है तो लावा ने यहा 5000 mAh की बैटरी दी है, जिसको चार्ज करने के लिए टाइप सी (Type-C) पोर्ट दिया गया है |

इसके साथ ही इसमें 33W का type-c फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है 

Lava Blaze X 5G Features

अब बात करते है इसके फीचर की तो इसमें आपको in-Display Fingerprint sensor दिया गया है और फेस अनलॉक (Face unlock) का फीचर भी देखने को मिल जायेगा | इयरफोन जैक का सपोर्ट यहा देखने को नही मिलने वाला है | इसके साथ ही इसमें Battery Saver Mode भी दिया गया हैं |

यह स्मार्टफोन Clean Android 14 (No Unwanted App) के साथ देखने को मिलेगा | Android 15 का अपग्रेड और 2 साल का सिक्यूरिटी अपडेट मिलेगा 

Lava Blaze X 5G Colours

यह स्मार्टफोन 2 रंगों में लॉन्च किया गया है |

  • Titanium Grey (टाइटेनियम ग्रे)
  • Starlight Purple (स्टारलाइट पर्पल)

Lava Blaze X 5G Price

भारतीय बाज़ार में यह स्मार्टफोन 10 जुलाई को लॉन्च होने वाला है | यह 20 जुलाई से Amazon और Lava E-Store पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा | तो देखते है कोन से वैरिएंट की कितनी कीमत है |

  • 4GB RAM + 128GB STORAGE MODEL 14,999/-
  • 6GB RAM + 128GB STORAGE MODEL 15,999/-
  • 8GB RAM + 128GB STORAGE MODEL 16,999/-

Lava Blaze X 5G FAQs

Lava Blaze X 5G

Lava Blaze X 5G को तीन स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है – 4GB RAM + 128GB STORAGE MODEL 14,999/- 6GB RAM + 128GB STORAGE MODEL 15,999/- 8GB RAM + 128GB STORAGE MODEL 16,999/-
यह स्मार्टफोन 2 रंगों में लॉन्च किया गया है | Titanium Grey (टाइटेनियम ग्रे) Starlight Purple (स्टारलाइट पर्पल)
फ़ोन को चलाने के लिए बैटरी की जरुरत तो पड़ती ही है तो लावा ने यहा 5000 mAh की बैटरी दी है, जिसको चार्ज करने के लिए टाइप सी (Type-C) पोर्ट दिया गया है |

दोस्तों, आज हमने इस लेख में आपको Lava Blaze X 5G के बारे में जानकारी दी है, आप हमे कमेंट कर के जरुर बताये की क्या आप इस स्मार्टफोन को लेना चाहेगे |

अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों से साथ भी शेयर करे और ऐसे ही खबरों के लिए हमारे साथ बने रहे | धन्यवाद् |


Leave a comment