PM Vishwakarma Yojana online apply: इस योजना की शुरुवात सितम्बर 2023 में की गयी थी जिसका बजट 13 हजार करोड़ रुपये है, तो चलिए जान लेते है इस योजना की पूरी जानकारी
पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुवात माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गयी थी जिसका उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारो तक लाभ पहुचाना है | जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते है उनके लिए यह योजना चलाई गयी है | आज हम इस लेख में जानेंगे की इस स्कीम के क्या फायदे है, कोन कोन इसके लिए आवेदन कर सकता है, आप कैसे इसके लिए आवेदन कर सकते है और कहा से आवेदन कर सकते है |
क्या है इस योजना के लाभ
- विश्वकर्मा भाई-बहनों को रुपये 3 लाख तक का लोन सरकार देगी वो भी बिना किसी गारंटी के सिर्फ 5% की ब्याज दर पर
- रुपये 15000 टूल खरीदने के लिए सरकार देगी जब आप पंजीकरण कर लेगे आपका वेरिफिकेशन हो जायेगा तब आपको सरकार टूलकिट खरीदने के लिए ये पैसा देगी
- स्किल अपग्रेडेशन के लिए ट्रेनिंग और 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड के रूप में सरकार देगी. जब आप आवेदन देगे तो सरकार आपको बेसिक ट्रेनिंग देगी जो 5 दिन के लिए होगी जिसके लिए आपको प्रतिदिन 500 रुपये दिए जायेगे. देखिए सरकार ने ये सोचा है की अगर कोई ट्रेनिंग के लिए जायेगा तो घर खर्च की दिक्कत न हो इसके लिए सरकार 500 रुपये रोज देगी
- जब भी आप ट्रेनिंग को पूरा कर लेगे तो सरकार आपको क़्वालिटी सर्टिफिकेट देगी यह सर्टिफिकेट नोकरी पाने के लिए भी काफी मददगार होगा | इसके साथ ही सरकार आपको ब्रांडिंग, और विज्ञापन जैसी मार्केटिंग सहायता प्रदान करेगी
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्र
नाव निर्माता | लोहे का काम करने वाले | खिलौना निर्माता | कुम्हार | जूते बनाने वाले | सुथार/यढई | टूलकिट निर्माता | असत्रकार | झाड़ू बनाने वाले | टोकरी/चटाई बनाने वाले | ताला बनाने वाले | कपडे धोने वाले | मालाकार | सुनार | मूर्तिकार | बाल काटने वाले | दर्जी | मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले |
इस प्रकार के लोग योजना के लिए पात्र है इन्ही लोगो को सरकार ट्रेनिंग देगी और ट्रेनिंग पूरी होने पर 15000 रु देगी ताकि लोग अपना ओजार खरीद सके
इस तरह के लोग जो है वो भारत में विकसित नही हो पा रहे बहुत कम लोग जो है वो ब्रांडिंग या विज्ञापन कर पाते है इसीलिए ही इस योजना का शुभारम्भ किया गया है |
कब और कैसे मिलेगा लोन
PM Vishwakarma Yojana Online Apply मान लिजिए की आपकी दूकान है और आपको काम बढ़ाने में दिक्कत हो रही है तो सरकार आपको यहा लोन की सुविधा भी दे रही है, तो आपको बता देते है की कब और कितना लोन आपको मिल सकता है |
जब आप रजिस्ट्रेशन कर लेगे इसके बाद आपको PM Vishwakarma Certificate & ID Card दिया जायेगा
आपको क्रेडिट सपोर्ट मिलेगा जिसमे आपको 1 लाख तक का सरकार लोन देगी जिसे आपको 18 महीने के अन्दर चुकाना होगा जिसका आपको 5% ब्याज दर देनी होगी |
पहला लोन चुकाने के बाद जब आप दूसरा लोन लेने जायेगे तो सरकार आपको 2 लाख तक का लोन देगी ये भी आपको 5% की ब्याज दर से ही मिलेगा
रोजाना कितना पैसा मिलेगा
PM Vishwakarma Yojana Online Apply जब आप इस योजना के लिए आवेदन करेगे तो आपको बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके लिए आपको रोजाना 500 रु दिए जायेगे ताकि आप घर खर्च चला सके
15 दिन के लिए भी ट्रेनिंग होता है जिसको आप एडवांस ट्रेनिंग भी बोल सकते है इसके लिए भी आपको प्रतिदिन 500 रु दिया जायेगा
ट्रेनिंग पूरी होने पर 15000 रु आपको सरकार DBT के माध्यम से टूल खरीदने के लिए देगी
अगर आप Digital Transaction स्वीकार करते है तो प्रति Transaction पर सरकार आपको 1 रु देगी जिसके लिए 1 महीने में 100 Transaction सरकार काउंट करेगी. ये सभी चीजे सरकार इस योजना के तहत दे रही है |
PM Vishwakarma Yojana online apply (कैसे करे आवेदन )
PM Vishwakarma Yojana Online Apply करने के लिए आपको CSC ID की आवश्यकता पड़ेगी अगर आपके पास यह नही है तो आप अपने शहर या गाव के किसी भी CSC Centre (कॉमन सर्विस सेंटर) से आवेदन कर सकते है |
यदि आपके पास CSC ID है तो आप :-
- सबसे पहले पीएम विश्वकर्मा की आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in पर जाये
- होमपेज में दिए गये मेनू में लोग-इन पर क्लिक करे
- इसके बाद CSC Login दिखाई देगा इस पर click करे
- इसके बाद CSC- Register Artisons पर click करे
- इसके बाद अपना user name या email का प्रयोग करे और पासवर्ड को दर्ज करे
- अब आप कैप्चा कोड को डाले और sign in पर click करे
- अब आपसे मांगी गयी सभी जानकारी को डाले और मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड से वेरिफिकेशन कर ले
- आखिर में सभी दस्तावेजो को अपलोड कर दे और सबमिट कर दे
PM Vishwakarma Yojana online apply के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड व् पेन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास स्थान का प्रूफ
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट फोटो
- बैंक खाता पासबुक
छोटे तबके और गाव के लोगो के लिए यह योजना काफी मददगार साबित होने वाली है. अगर इसको सही तरह से अमल में लाया जाये तो छोटे लेवल के कारीगर के लिए यह योजना बहुत फायदे की होने वाली है. अगर आपकी कोई दूकान है तो आप उसको अच्छे लेवल तक कैसे ले के जाये यही इस योजना का उद्देश्य है |