Search
Close this search box.

PNB Pre Approved Personal Loan कैसे अप्लाई करे? पंजाब नेशनल बैंक ; जाने पूरी प्रक्रिया


PNB Pre Approved Personal Loan: सभी प्रकार की व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए (जैसे, स्वयं या परिवार के किसी सदस्य का चिकित्सा उपचार, स्वयं, पुत्र/पुत्री का विवाह, बच्चों की शिक्षा पर व्यय, घरेलू या विदेशी यात्रा के लिए व्यय आदि) पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन (PNB Personal Loan) के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को पढ़े |

उद्देश्य (Objective)

PNB Pre Approved Personal Loan का उद्देश्य ग्राहक को उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओ के लिए वितीय सहायता उपलब्ध कराना हैं | सभी प्रकार की अवश्यक्ताओ को पूरा करने  (जैसे, स्वयं या परिवार के किसी सदस्य का चिकित्सा उपचार, स्वयं, पुत्र/पुत्री का विवाह, बच्चों की शिक्षा पर व्यय, घरेलू या विदेशी यात्रा के लिए व्यय आदि)

पात्रता (Eligibility)

  • पंजाब नेशनल बैंक से वेतन प्राप्त करना
  • ऐसे लोग जो केंद्र सरकार/राज्य सरकार/सार्वजानिक क्षेत्र के सभी स्थायी कर्मचारी जिनको सर्विस करते कम से कम 2 साल हो चुके हो चाहे वो पिछले कर्मचारी (Previous Employer’s) ही क्यों न हो |
  • सभी प्रतिष्टिथ कंपनिया/संस्थान जैसे की स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, अस्पताल, नर्सिंग होम अदि शामिल है जो पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से अपना वेतन प्राप्त कर रहे हैं |
  • अन्य के लिए न्यूनतम 3 वर्ष की सेवा, जिसमें पूर्व नियोक्ता (नियोक्ता) के साथ सेवा (service with the previous employer(s),)  यदि कोई हो, भी शामिल है।

पूर्व भुगतान शुल्क (Prepayment Charges)

  • शून्य (NIL)

ब्याज की दर

PNB Pre Approved Personal Loan scheme for public

Type

CIC Score

Floating ROI

Fixed ROI

रक्षक प्लस योजना के अंतर्गत आने वाले Defence/Para Military Personals

NA

RLLR+BSP+2.15% (Presently 11.40%)

12.40%

A. पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से वेतन पाने वाले सरकारी कर्मचारी 

B. केंद्र सरकार के राजपत्रित अधिकारी (अनुभाग अधिकारी या समकक्ष और उससे ऊपर) जिनका बैंक के पास वेतन खाता नहीं है।

CIC Score >= 800

CIC >= 750 less than 800

Or

With Nil credit history (i,e -1 or 0)

CIC 650 to 749

CIC Score less than 650

RLLR+BSP+2.50% (Presently 11.75%)

RLLR+BSP+3.50% (Presently 12.75%)

RLLR+BSP+4.50% (Presently 13.75%)

RLLR+BSP+5.00% (Presently 14.25%)

12.75%

 

13.75%

 

14.75%

 

15.25%

C. बैंक के माध्यम से वेतन प्राप्त करने वाले कॉर्पोरेट/अन्य कर्मचारियों को ऋण

D. बैंक से वेतन न लेने वाले सरकारी कर्मचारियों को ऋण

CIC Score >= 800

CIC >= 750 less than 800 Or With Nil credit history (i,e -1 or 0)

CIC 650 to 749

CIC Score less than 650

RLLR+BSP+3.50% (Presently 12.75%)

RLLR+BSP+4.50% (Presently 13.75%)

RLLR+BSP+6.50% (Presently 15.75%)

RLLR+BSP+7.00% (Presently 16.25%)

13.75%

 

14.75%

 

16.75%

 

17.25%

ब्याज दर की और अधिक जानकारी के लिए आप पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं |

Processing Fees पर्सनल लोन के लिए

Processing Fees*

Documentation Charges*

1.00% of loan amount

For Defence Personnel – Nil

Upto Rs. 2 lac- Rs. 270/-

Above Rs. 2 lac- Rs. 450/-

For Defence Personnel – Nil

Personal Loan Scheme For Self-Employed

Processing/Upfront Fee 1.00% of loan amount

Documentation charges Rs 500

PNB Pre Approved Personal Loan
pic credit : PNB

PNB Pre Approved Personal Loan कैसे अप्लाई करे

  • Steps:- PNB Pre Approved Personal Loan
  •  Step 1.) सबसे पहले PNB ONE App को लॉग इन करे
PNB pre approved personal loan
  • Step 2.) PNB Pre Approved Personal Loan वाले आप्शन पर क्लिक करे 
  • Step 3.) अपनी पर्सनल डिटेल्स को यहा पर डाले (नाम, पिता/पति का नाम, पैन नंबर, अकाउंट नंबर) आदि | इसके बाद Next पर click करे
  • Step 4.) अब यहा पर अपना लोन अमाउंट सेट करे और अवधि (Tenure) डाले | इसके बाद आपको ब्याज दर और EMI आपको दिखाई देगी | सब कुछ चेक करने के बाद Accept पर click करे 
  • Step 5.) इसके बाद अगले पेज पर आपको Sanction Letter शो होगा | सभी टर्म्स और कंडीशन (Terms & Condition) पढ़ कर Accept करे
  • Step 6.) अब यहा पर OTP Validation किया जायेगा | आप OTP के माध्यम से 8 लाख तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
PNB pre approved personal loan

  • सभी स्टेप्स पुरे करने के बाद लास्ट पेज पर आपको Congratulation मेसेज शो होगा जिसके बाद लोन का अमाउंट आपके अकाउंट में ट्रान्सफर हो जायेगा 

डिस्क्लेमर:- इस लेख में दी गयी जानकारी पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की गयी है कृपया किसी भी स्कीम को अप्लाई करने से पहले अच्छी तरह से जाच पड़ताल कर ले |


Leave a comment