Pratham Chaudhary Kon Hai: पूरी जानकारी, Biography, Age, Height, Income


Pratham Chaudhary Kon Hai: 2002 में जन्मे प्रथम चौधरी ने कम उम्र में ही अपनी पहचान बना ली है साथ ही उन्होंने कई लक्ष्य हासिल कर लिए है तो चलिए बात करते है Pratham Chaudhary Kon Hai.

जानिए इस पोस्ट में क्या-क्या है ?

प्रथम चौधरी एक जाना माना चेहरा है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है | उन्हें युवा वर्ग के द्वारा काफी पसंद किया जाता है | बहुत ही कम उम्र में उन्होंने लोकप्रियता हासिल कर ली है | प्रथम NIJE (No Investment Just Earn) के संस्थापक है | वह I.C.I.C.I बैंक में स्वतंत्र सहयोगी (Independent Associates) के तौर पर भी काम करते है |

प्रथम चौधरी एक मॉडल, इंटरप्रेन्योर, और यूट्यूबर है हलाकि कुछ लोगो द्वारा उन्हें आईएस अधिकारी भी माना जाता है | प्रथम ने 3500 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स को नौकरी दिलवाने में मदद की है | प्रथम यंग जनरेशन को कम उम्र में लाइफ में कुछ करने के लिए प्रेरित करते रहते है | प्रथम अपनी गाइडेंस के माध्यम से बहुत सारे युवाओ को अतम-निर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रहे है |

प्रथमसाथ साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ भी है जो आम जनता को साइबर जागरूकता के बारे में जानकारी प्रदान करते रहते है | प्रथम चौधरी दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो विशेष रूप से आईएएस अधिकारियो के साथ पॉडकास्ट सेशन करते है जहा वह उनकी लाइफ जर्नी के बारे में बात करते है और फिर यूट्यूब के माध्यम से लोगो तक पहुचा कर उन्हें प्रेरित करते है |

NIJE का पूरा नाम नो इन्वेस्टमेंट जस्ट अर्न (No Investment Just Earn) है | इस पोलिसी को प्रथम चौधरी के द्वारा पेश किया गया है जिसके तहत युवाओ को बिना इन्वेस्टमेंट के कमाई करने का मौका मिलता है |

I.A का मतलब Independent Associates होता है जो एक बैंकिंग सेक्टर में जॉब होती है | प्रथम ने आईसीआईसीआई बैंक में कम उम्र में इस पोस्ट से अपनी जॉब की शुरुवात की थी इसीलिये उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर इस पोस्ट के लिए (I.A) को हाईलाइट कर रखा है |

प्रथम चौधरी का जन्म 19 जून, 2002 को दिल्ली, भारत में हुआ था | उनकी उम्र 2024 में 22 वर्ष हो चुकी है |

प्रथम चौधरी के पिता का नाम संजय कुमार है | उनकी माता का नाम सारिका है | प्रथम का एक भाई भी है जिसका नाम पार्थ कुमार है |

प्रथम चौधरी ने अपनी स्कूल की पढाई Atma Malik International School से पूरी की है और अपनी ग्रेजुएशन की पढाई Delhi University से पूरी की है | वह अपने स्कूल और कॉलेज के समय में काफी होनहार स्टूडेंट रहे है | प्रथम ने Himachal University से साइबर सुरक्षा की पढाई भी की है |

Pratham Chaudhary Kon Hai
pic source: pratham chaudhary instagram

Pratham Chaudhary Height (Approx.)

  • in Feet : 5 Feet 8 inch
  • in Centimeters : 173 cm
  • in Meters : 1.73 m

Pratham Chaudhary Weight (Approx.)

  • in Kilograms : 59 Kg
  • in lbs. : 130 lbs.

प्रथम चौधरी ने बहुत ही छोटी उम्र 17 साल में ही करियर की शुरुवात कर ली थी | आज वह सोशल मीडिया पर एक शानदार व्यक्तित्व के तौर पर जाने जाते है | प्रथम चौधरी के फेसबुक, इन्स्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाखो फोल्लोवेर्स और सब्सक्राइबर है | 

प्रथम चौधरी नो इन्वेस्टमेंट जस्ट अर्न के संस्थापक है जिसके तहत वह युवाओ को आत्मनिर्भर बनने में मदद करते है | प्रथम ने कई मॉडलिंग शो में भी भाग लिया है | प्रथम चौधरी को अपनी मॉडलिंग स्किल और टैलेंट के बेस पर नामी ब्रांड्स के साथ काम करने का मौका भी मिला है |

प्रथम चौधरी के कई यूट्यूब चैनल है जिनमे से प्रथम परिवर्तन एक है जिस पर वह दिल्ली पुलिस के अधिकारियो के साथ किये गये सेशन की विडियो अपलोड करते रहते है और यंग जनरेशन को सिविल सर्विस में करियर बनाने के लिए प्रेरित भी करते है |  

प्रथम चौधरी को बेटिया फाउंडेशन द्वारा ‘नेशनल अवार्ड’ दिया गया है जहा उन्हें वीवीआईपी के तौर पर आमंत्रित किया गया था | इसके अलावा उन्हें दिल्ली पुलिस विभाग द्वारा भी सम्मानित किया गया है |

भारत सरकार के कई विभाग जैसे की पुलिस विभाग, ऑडिट एंड एकाउंट्स विभाग व् और भी कई अन्य विभाग ने प्रथम चौधरी के काम की प्रशंसा की है | हालहि में उन्हें SSP IPS मोहित चावला और IAAS अधिकारी लोकेश दताल द्वारा साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रथम को सराहना मिली थी |

Pratham Chaudhary Kon Hai
pic source: pratham chaudhary instagram

प्रथम चौधरी की अभी शादी नही हुई है और ना ही उनकी किसी के साथ रिलेशन के बारे में जानकारी सामने आयी है, फ़िलहाल वह सिंगल है |

प्रथम चौधरी 70-80 हजार (संभावित) प्रति महीना कमाते है और उनकी सालाना कमाई (Net Worth) संभावित 7-8 लाख रु है | हमने संभावित आय बतायी है यह कम या ज्यादा भी हो सकती है |

Social mediaLink
InstagramClick here
Youtube (Pratham chaudhary)Click here
Youtube (Pratham Parivartan)Click here
Youtube (Pratham Chaudhary Vlogs)Click here
X/TwitterClick here
FacebookClick here

  • प्रथम चौधरी NBA Academy में बास्केटबॉल प्लेयर भी है |
  • प्रथम ISO प्रमाणित एथिकल हैकर है |
  • प्रथम ने फोटोशोप एडिटिंग में डिग्री हासिल कर रखी है |
  • प्रथम को पढना और घूमना पसंद है |
  • प्रथम को साउथ इंडियन खाना पसंद है |
  • प्रथम को लव सोंग्स और सैड सोंग्स सुनना पसंद है |
  • प्रथम चौधरी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है और उनके फॉलोवर्स  दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है |

Pratham Chaudhary Kon Hai FAQs

प्रथम चौधरी एक मॉडल, सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर, और इंटरप्रेन्योर है |
प्रथम चौधरी की उम्र 2024 के हिसाब से 22 साल हो चुकी है |
प्रथम चौधरी को युवा Youngest Entrepreneur के लिए जाना जाता है और वह साइबर सुरक्षा क्षेत्र में दिल्ली पुलिस विभाग के साथ अच्छा काम कर रहे है |
प्रथम चौधरी दिल्ली से Belong करते है |


Leave a comment