Realme V60 Price in India सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Launch Date, Features, Design and Specification


Realme V60 Price in India: अगर आप भी एक कम बजट का स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो यह फ़ोन आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है तो चलिए जान लेते है इस फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी 

Realme समय समय पर अपने नये मॉडल लेकर आता रहता है भारत में Realme की कई सीरीज देखने को मिल जाती है – Realme Narzo Series, Realme 11 Series, Realme 12 Series इत्यादि | Realme एक लोकप्रिय ब्रांड है जो जरुरत के अनुसार अपने अलग अलग बजट में स्मार्टफोन की पेशकश करता है |

Realme V60 Design

इस स्मार्टफोन की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी रहने वाली है | इस स्मार्टफोन में आपको प्लास्टिक का फ्रेम और प्लास्टिक की बैक देखने को मिल जाएगी | वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP 64 की रेटिंग मिलने वाली है | इस स्मार्टफोन में सेंटर में बैक पैनल पर कैमरा मिलने वाला है जिसमे निचे की साइड Realme की ब्रांडिंग दी गयी है |

Realme V60 Display

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+IPS डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जिसकी Brightness 950 Nits देखने को मिल सकती है | साथ ही इस फ़ोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जायेगा | पंच होल के साथ बेज़ेल लेस डिस्प्ले इस स्मार्टफोन में मिलने वाला है | Realme V60 में Pixel Density 264 ppi देखने को मिल सकती है जो ठीक ही है |

Realme V60 Price in India

Realme V60 Performance

Media Tek Dimensity 6300 Chipset आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाला है जिसकी परफॉरमेंस काफी अच्छी है | Realme V60 का Antutu स्कोर 4 लाख 47 हजार के आस पास है | तो अच्छी परफॉरमेंस की इस स्मार्टफोन से उम्मीद की जा सकती है |

Realme V60 Camera

बैक पैनल में बीच में 2 कैमरा सेटअप इस स्मार्टफोन में दिए गये है जिसमे 32 मेगापिक्सल का Wide Angle प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है | प्राइमरी कैमरा से आप 1080@30fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है |

Selfie camera इसका 8 मेगापिक्सल का रहने वाला है इससे भी आप 1080 पिक्सल में विडियो रिकॉर्ड कर सकते है |

इसके साथ ही कैमरा में Digital Zoom, Auto Flash, Touch to Focus, Face Detection जैसे फीचर देखने को मिल जायेगे |

Realme V60 Price in India

Realme V60 Launch Date in India

इस स्मार्टफोन के अगस्त, 2024 के पहले हफ्ते में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है |

Realme V60 Price in India

Realme के इस स्मार्टफोन की कीमत की शुरुवात 10,999 रु (संभावित) हो सकती है | अगर Realme इस कीमत में यह फ़ोन लॉन्च करता है तो यह काफी Budget Friendly स्मार्टफोन रहने वाला है |

Realme V60 Battery

Realme V60 में आपको 5000 mAh की Non-Removable बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगी, साथ ही चार्ज करने के लिए USB Type-c का पोर्ट इसमें मिल जायेगा |

चार्जर की बात करे तो 15W की Fast, Quick Charging देखने को मिल सकती है |

Realme V60 Software

Out of the Box Latest Android Vesrion14 मिलने वाला है इसी के साथ ही Realme UI 5.0 आपको इस स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा |

Realme V60 Review

Latest Version Android 14 में यह स्मार्टफोन आपको मिलने वाला है | सिंगल स्पीकर रहने वाले है इस कीमत में हम ज्यादा उम्मीद भी नही कर सकते है पर ऑडियो क्वालिटी आपको अच्छी मिलने वाली है | Dual Sim Nano+Nano आप use कर सकते है | भारत में यह स्मार्टफोन 4GB+64GB, 4GB+128GB, 6GB+128GB वैरिएंट में लॉन्च हो सकता है | कुल मिलाकर यह स्मार्टफोन कीमत के हिसाब से अच्छा माना जा रहा है इसे ना तो ज्यादा बढ़िया और ना ही खराब कहा जा सकता है |

हमने इस लेख में आपको रियलमी V60 के बारे में जानकारी दी है तो आप कमेंट कर के बताइए की अगर यह फ़ोन भारत में आता है तो इसकी कीमत कितनी होनी चाहिये |


Leave a comment