Top 4 Best Train Journey in India: यह 4 खूबसूरत ‘ट्रेन यात्रा’ जिंदगी में एक बार जरुर करनी चाहिये


Best train Journey in India: रेल की यात्रा का मजा अपनी स्वाभाविकता और अद्वितीयता में होता है, ज्यादातर समय ट्रेन की यात्रा अत्यंत रोमांचक और उत्साह जनक होती है, ऐसे ही हम Top 4 Best Train Journey in India यात्रा अनुभव के बारे में जानेंगे |

Best Train Journey in India

Best Train Journey in India: ट्रेन में यात्रा तो लगभग सभी ने की ही होगी लेकिन जब भी हम किसी काम से या घुमने के लिए अपनी मंजिल पर जाते है, तो हम यह उम्मीद करते है कि हमारी यात्रा आरामदायक, सुखद हो और मंगलमय हो साथ ही रेल से यात्रा करते समय हम ख़ूबसूरत दृश्य को भी देखते हुए जाते है रेलवे रुट्स के खुबसूरत नजारे हमे खूब भाते है, लेकिन क्या आप जानते है कि देश में सबसे ख़ूबसूरत रेलवे रुट्स कोन से है, तो हम आपको 4 ऐसे ख़ूबसूरत रेलवे रुट्स के बारे में बताते है|

1. Jaisalmer to Jodhpur Best Train Journey in India

Best Train Journey in India
प्रतीकात्मक फोटो

यह रेल यात्रा आपकी Desert में होने वाली है जहा पर आपके चारो तरफ रेत नजर आती है और उसके बीच में आपकी चलती हुई ट्रेन, इस रेल यात्रा में आपको Thar Desert की vibe मिलेगी यह रूट बहुत ही रोमांचक है, राजस्थान में ठंड के समय अलग ही माहोल होता है खासकर जब आपको ट्रेन से रेत के टीले व् आसपास ऊट दिखाई देते है तब अलग ही अनुभव होता है अगर आप भी रेगिस्तानी अनुभव लेना चाहते है तो आपको भी यह रेल यात्रा एक बार जरुर करनी चाहिये 

2. Mumbai to Goa Train Best Journey in India

Best Train Journey in India

मुंबई से गोवा तक की ट्रेन यात्रा एक लोकप्रिय और सुंदर मार्ग है जो पश्चमी घाट और कोंकण क्षेत्र का सुंदर दृश्य प्रस्तुत करती है| अलग अलग ट्रेन और उनके स्टॉप के आधार पर यात्रा में लगभग 8-12 घंटे लगते है, इस रास्ते में आपको हरी-भरी हरियाली, नदिया और बहुत सरे waterfalls देखने को मिलेंगे. यहा से आपको बहुत ही कमाल का नजारा देखने को मिलेगा, यह यात्रा आपको समुंदर किनारे की ख़ूबसूरती और रेलगाड़ी के जादू का आनंद देती है !

3. Mandapam to Rameswaram Best Train Journey in India

Best Train Journey in India
Pamban Bridge Train Journey

मंडापम से रामेश्वरम की ट्रेन यात्रा धार्मिकता और स्पिरिचुअलिटी का संगम है, यह यात्रा शुरू होती है मंडापम स्टेशन से, जो उत्तर पश्चिम रेलवे की लाइन पर स्थित है, यह रेल लाइन समुद्र तट के किनारे को छूती है, जिसमें यात्री समुद्री हवाओं का आनंद लेते हैं। यह ट्रेन पंबन पुल के ऊपर से गुजरती है, यह रेल यात्रा आपको कभी न भूलने वाला एक्सपीरियंस देने वाली हैं क्योकि यह ट्रेन समुंदर के बीच में से हो के जाएगी !

अभी के लिए फ़िलहाल ये रेल मार्ग बंद है कृपया पूरी जानकारी प्राप्त कर के ही अपनी यात्रा सुनिश्चित करे 

नया बन रहा है पंबन पुल 

दरअसल पहले बना पंबन पुल पुराना हो गया था और इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित नही था, इसीलिए पुराने पुल के बगल में ही नया पुल तैयार हो रहा है, इस पुल का कार्य प्रगति पर है जिसके जून 2024 तक बन कर पूरा होने की उम्मीद है

नया पुल बनने के बाद फिर से ट्रेन पुल पर दोड़ेगी जिससे समुंदर के बीच से गुजरती हुई ट्रेन में बैठे हुए यात्रियों का सफ़र रोमांच भरा होगा 

4. Banihal to Baramulla Best Train Journey in India

Best Train Journey in India
प्रतीकात्मक फोटो

बानिहाल से बारामुला ट्रेन यात्रा कश्मीर की सुन्दरता का अनुभव है यह यात्रा न केवल पर्वतीय दृश्यों का आनंद देती है,बल्कि नदीयों के साथ समृद्ध प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव कराती है। ट्रेन की खिडकियों से चारो तरफ दिखने वाला बर्फीला एरिया बहुत ही आनंदमय होता है. बानिहाल से बारामुला की ट्रेन यात्रा का मार्ग लगभग 134 किलोमीटर का है, इस यात्रा के दौरान, यात्री बानीहाल से लेकर बारामुला तक टनल, बॉर्डर के पास के स्थान और आसपास के गावो का भी अवलोकन करते हैं यही रेल यात्रा अगर सर्दियों में की जाये तो यह बिलकुल स्विट्ज़रलैंड जैसी vibe देती है !

अगर आप किसी भी गंतव्य स्थान की टिकेट बुक करना चाहते है तो आप भारत सरकार की IRCTC APP या वेबसाइट से बड़ी आसानी से टिकेट बुक कर सकते है !


Leave a comment