Top 5 Best Electric Scooter in India 2024 | 5 सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर


Top 5 Best Electric Scooter in India 2024: अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की सोच रहे है तो आज हम आपको 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है जिन्हें आप भी 2024 में खरीद सकते है, तो चलिए जान लेते है पूरी जानकारी 

आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर एक अच्छा विकल्प बन गया है यह पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है | यह स्कूटर बैटरी से चलते है जो उर्जा की खपत को कम करते है | यह इसीलिए भी बेस्ट है क्योकि इनमे पेट्रोल के मुकाबले चार्ज करने का कम खर्च आता है | आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटर में GPS, Bluetooth, Digital Meter आदि की सुविधा भी दी जा रही है |

Ather Rizta को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है – Ather Rizta S, Rizta Z (2.9 Kwh), Rizta Z (3.7 Kwh)  तीनो ही मॉडल का डिजाईन लगभग एक जैसा ही है | टॉप स्पीड भी एक सामान है बस बैटरी और डिस्प्ले का फर्क देखने को मिलता है |

Rizta S में Battery Pack 2.9 KWH का मिलता है जिसकी IDC Range 123 KM है | इसको (0-80) चार्ज होने में 6 घंटे 40 मिनट का समय लगता है और (0-100) चार्ज होने में 8 घंटे 30 मिनट का समय लगता है | इसके साथ ही इसमें 8GB स्टोरेज और 1 GB RAM वाला Dashboard देखने को मिलता है |

Rizta Z (2.9kwh) में Battery Pack 2.9 KWH का मिलता है, चार्ज समय, IDC Range सब Rizta S वाला ही मिलने वाला है | इसमें आपको 16GB स्टोरेज और 2GB RAM वाला Dashboard देखने को मिलता है |

Rizta Z (3.7kwh) में Battery Pack 3.7 KWH का मिलता है, इसको चार्ज करने में समय कम लगेगा क्योकि इसके साथ 700W का चार्जर मिलने वाला है | इसको (0-80%) चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट और (0-100%) चार्ज करने में 6 घंटे 10 मिनट का समय लगेगा |

तीनो मॉडल में आपको 3 साल की वारंटी मिलने वाली है | 34 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलने वाला है |

इसमें PMSM की मोटर मिलने वाली है जिसकी Peek Power 4.3 Kw है 

Maximum Torque – 22 NM

Top Speed – 80 Kmph

Battery Protection – IP 67

Front Tyre – 90-90/12

Rear Tyre – 100-80/12

Front Brake – Disc Brake

Rear Brake – Drum Brake

Ather Rizta S – 1,09,999 (Ex-Showroom)

Ather Rizta Z (2.9kwh) – 1,24,999 (Ex-Showroom)

Ather Rizta Z (3.7kwh) – 1,44,999 (Ex-Showroom)

Ather Rizta

Ola S1 की 2nd जनरेशन आ चुकी है इसमें आपको काफी change देखने को मिलने वाले है |

बाकी स्कूटर की तरह इसमें भी डिजिटल मीटर मिलने वाला है | साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Wi-Fi, Navigation, SMS/Call Alert, Anti-Theft Alarm, Music Control, Speaker, Alloy Wheel जैसे फीचर मिल जाते है |

इस स्कूटर में सिंगल Seat Type दी गयी है | 5.5 Kw मोटर पावर इंजन मिल जायेगा अगर बात करे इसके Eco Mode की तो फुल चार्ज करने पर 180 km की रेंज और normal mode में 143 km की रेंज मिल जाती है |

Display – Touchscreen 7 inch

Charger Output – 750 W

Starting – Push Button

Underseat storage – 34 L

Operating System – Move OS4

Top Speed – 120 Km/h

Battery Capacity – 4 Kwh

Battery Warranty – 8 Years

Front Brake – Disc Brake

Rear Brake – Disc Brake

Front Tyre – 110/70-12

Rear Tyre 110/70-12

Tyre Type – Tubeless

Base Variant – 1,29,999 (Ex-Showroom)

Top 5 Best Electric Scooter in India 2024 -ola s1 pro gen 2

यह स्कूटर दिखने में काफी अच्छा लगता है | इसमें आपको गोल शेप में Coloured HD डिस्प्ले देखने को मिलता है | इस स्कूटर में डिजिटल चाबी देखने को मिलती है | मेटल की बॉडी रहने वाली है | इस स्कूटर में 2.88 kwh का Lithium ion Battery Pack दिया गया है | इस स्कूटर का टोटल वजन 284 किलोग्राम है |

इस स्कूटर में आपको Clock, Bluetooth Connectivity, Digital Meter, Led Tail Light, DRLs, Low Battery Alert, Carry Hook, USB Charging Point जैसे फीचर देखने को मिल जाते है | साथ ही इसमें 3 साल और 50,000 किलोमीटर की वारंटी भी दी जाती है |

Break Type – Combine Breaking System

Wheelbase – 1330 mm

Top Speed – 63 Km/h

Water Proof Rating – IP67

Range – 113 Km/Charge

Charging Time (0-80%) – 4 Hrs (Approx.)

Charging Time (0-100%) – 6 Hrs (Approx.)

Front & Rear Brakes – Drum 

Wheel Type – Alloy

Front Tyre Size – 90/90-12

Rear Tyre Size – 90/100-12

Underseat Storage – 21 L

Bajaj Chetak Urbane Price – 1,23,319 (Ex-Showroom)

Bajaj Chetak Urbane On-Road Price – 1,28,793 (in Delhi)

Bajaj chetak Urbane

हीरो का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी शानदार और बढ़िया है | इस स्कूटर में टच-स्क्रीन डिजिटल मीटर देखने को मिल जाता है | इस स्कूटर में 2 पावरफुल बैटरी दी गयी है जिसे आप बहार भी निकाल सकते है | साथ ही इसमें डिजिटल चाबी भी देखने को मिल जाती है | इस स्कूटर में PMSM की मोटर दी गयी है जिसकी टार्क (Torque) 25 nm है |

इस स्कूटर में 2 पावरफुल बैटरी दी गयी है जिसकी क्षमता 3.44 Kwh है | इस स्कूटर में Digital Meter, Bluetooth/Wi-fi connectivity, Anti Theft Alarm, USB Charging Port, Music Control, Clock, Fast Charging, Riding Modes जैसे फीचर देखने को मिल जाते है | इस स्कूटर में 3 साल और 30,000 किलो मीटर तक की वारंटी मिलती है |

Display – 7 inch TFT Touchscreen

Battery Capacity – 3.44 Kwh

Waterproof – IP67 (Battery)

Range Claimed – 100 Km/Charge

Charging Time (0-80%) – 5 Hrs 15 Min.

Front Brakes – Disc

Rear Brakes – Drum

Wheel Type – Alloy

Tyre Size – 304.8 mm (Front&Rear)

Boot Space – 26 L

Hero Vida V1 Plus Price – 1,02,700 (Ex-Showroom)

Hero Vida V1 Plus On-Road Price – 1,07,806 (in-Delhi)

Hero Vida V1 Plus
vida v1 plus

इस स्कूटर के आपको तीन वैरिएंट देखने को मिल जाते है – TVS Iqube, TVS Iqube S, TVS Iqube ST बात करे look की तो TVS Iqube का look बाकि दोनों मॉडल से थोडा अलग देखने को मिलता है | बाकि लगभग सभी चीजे एक सामान देखने को मिल जाती है | इस स्कूटर में आपको 2 Eco और Power 2 mode मिलने वाले है |

इस स्कूटर में आपको HUB Motor मिल जाती है जिसकी Peak Power 4.4 Kw और मोटर पावर 3 Kw है | यह स्कूटर 3.4 Kw की बैटरी पावर के साथ आता है | इस स्कूटर में Clock, Digital Speedometer, Bluetooth Connectivity, DRLs, Anti Theft Alarm, LED Tail Light, Charging Point जैसे फीचर देखने को मिल जाते है |

Range Eco Mode – 100 Km/Charge

Range Sport Mode – 75 Km/Charge

Waterproof Rating – IP67

Display – 12.7 cm TFT

Charge Time (0-80%) – 4 Hrs 30 Min.

Front Brakes – Disc

Rear Brakes – Drum

Tyre Size – 90/90-12 (Front & Rear)

Wheel Type – Alloy

Tvs Iqube 3.4 Kwh Price – 1,46,628 (Ex-Showroom)

TVS Iqube 2.2 Kwh Price – 1,17,307 (Ex-Showroom)

TVS Iqube
source:autoholic_nation

निष्कर्ष- हमने यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा है, हम किसी भी स्कूटर को खरीदने की सलाह नही देते है | किसी भी स्कूटर को खरीदने से पहले अपने बजट, आवश्यकताओ का ध्यान जरुर रखे | आपके फैसले से किसी भी कार्यवाही या परिणाम के लिए Bharatdrishti.com जिम्मेवार नही होगा ! धन्यवाद |


Leave a comment