5G Best Phone Under 10000 in India 2024 | कम बजट के शानदार 5G स्मार्टफोन


5G Best Phone Under 10000 in India 2024 अगर आप भी 10 हजार के बजट में एक बढ़िया 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो आज हम आपको 5 ऐसे स्मार्टफोन बताने वाले है जिन्हें आप कम बजट में खरीद सकते है |

Table of Contents

आजकल 5G स्मार्टफोन का चलन ज्यादा हो गया है और हर कोई अच्छी स्पीड और तकनीक के लिए 5G स्मार्टफोन खरीदना चाह्ता है पर कम बजट होने के कारण हम सोच में पड जाते है की कोन सा फोन खरीदे तो अगर आप भी कम बजट में 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन की जानकारी लेकर आए है |

5G Best Phone Under 10000 in India 2024
pic source:instagram

Redmi 13C 5G स्मेंमार्टफोन में आपको 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल जाती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है | यह स्मार्टफोन आपकी आँखों को दृश्य की थकान से बचाता है | इसमें 600 nits तक की Peak Brightness देखने को मिल जाती है | Gorilla Glass का स्क्रीन प्रोटेक्शन भी मिलता है |

Redmi 13c 5g में परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 6100+ का चिपसेट और Octa Core CPU मिल जाता है | 50MP का AI बैक कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है | कैमरा में Ai Portrait Mode, Time-Lapse, Palm Shutter, Soft Light Ring जैसे फीचर मिल जाते है |

Redmi 13c 5g में 5000 mAh की बैटरी दी गयी है जो 18W चार्जर को सपोर्ट करती है | USB type-c की कनेक्टिविटी मिल जाती है | Side Fingerprint Sensor, Face Unlock जैसे फीचर भी मिल जाते है | Dual sim + Micro sd को यह सपोर्ट करता है | 3.5mm Audio jack और MIUI 14 based Android 13 मिल जाता है |

Redmi 13c 5G के 4GB+128GB के वैरिएंट की कीमत 10,499 रु है जो डिस्काउंट के बाद 10 हजार से कम में मिल जाता है | इसके अलावा यह स्मार्टफोन 6GB+128GB, 8GB+256GB वैरिएंट में भी मिल जाता है |

5G Best Phone Under 10000 in India 2024
Poco M6 pro 5g source:instagram

Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.79 इंच की FHD+ बड़ी डिस्प्ले मिल जाती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है | 550 nits की Peak Brightness देखने को मिल जाती है | Punch Hole Display के साथ यह स्मार्टफोन आता है | Gorilla Glass v3 का स्क्रीन प्रोटेक्शन भी मिल जाता है |

परफॉरमेंस के लिए Snapdragon 4 Gen2 का चिपसेट और Octa Core CPU मिल जाता है | प्रीमियम ग्लास डिजाईन और IP53 की रेटिंग देखने को मिल जाती है | 50MP AI Dual बैक कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है |

Poco M6 Pro में 5000 mAh की बैटरी दी गयी है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है | चार्जिंग कनेक्टिविटी के लिए USB type-c का पोर्ट दिया गया है | Side Mounted Fingerprint Sensor और 3.5mm Audio Jack भी मिल जाता है | यह स्मार्टफोन पावर ब्लैक और फारेस्ट ग्रीन दो कलर में उपलब्ध है |

Poco M6 Pro 5G के 4GB+128GB वाले वैरिएंट की कीमत 9,499 रु है | इसके अलावा यह फोन 6GB+128GB, और 8GB+256GB वैरिएंट में भी उपलब्ध है, आप इसे Flipkart की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है |

5G Best Phone Under 10000 in India 2024
Lava Blaze 2 5G source:techadreno instagram

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच की डिस्प्ले मिल जाती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है | Punch Hole डिस्प्ले और 267ppi Pixel Density इस स्मार्टफोन में मिल जाती है | प्रीमियम ग्लास बैक डिजाईन दिया गया है |

परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 6020 Chipset और Octa Core CPU दिया गया है | 50MP का Dual Camera setup देखने को मिल जाता है साथ ही 8MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है | 1440p@30fps तक विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है |

इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गयी है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है | चार्ज करने के लिए type-c चार्जिंग जैक दिया गया है | Dual sim की कनेक्टिविटी और 3.5mm Audio Jack मिल जाता है | Side Fingerprint Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor,जैसे फीचर मिल जाते है |

Lava Blaze 2 5G की कीमत की बात करे तो 4GB+64GB वैरिएंट 9.999 रु में मिल जाता है | इसके अलावा यह स्मार्टफोन 6GB+128GB वैरिएंट में भी उपलब्ध है | यह स्मार्टफोन Glass Blue, Glass Black, और Glass Lavender कलर में उपलब्ध है |

5G Best Phone Under 10000 in India 2024
Vivo T3 Lite 5G source:techsoleblog instagram

Vivo T3 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच का IPS LCD मिलता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है | Peak Brightness 840 nits तक की दी गयी है साथ ही Pixel Density 269ppi दी गयी है | IP64 की रेटिंग मिल जाती है साथ ही Ambient Light Sensor, Proximity Sensor जैसे फीचर मिल जाते है |

Vivo T3 Lite 5G में परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 का चिपसेट और Octa core CPU दिया गया है | इस स्मार्टफोन का Antutu score 4 लाख के आस पास है | रोजाना इस्तेमाल करने पर कोई दिक्कत नही आने वाली है | बैक पर Dual camera setup दिया गया है Main कैमरा 50MP+2MP का मिल जाता है साथ ही सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है |

Vivo T3 Lite 5G में इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गयी है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है | चार्ज करने के लिए type-c पोर्ट दिया गया है | Side Fingerprint Sensor और 3.5mm Audio Jack दिया गया है | सिंगल मोनो स्पीकर इस फ़ोन में मिल जाते है जो फ़ोन के उपरी हिस्से की तरफ दिए गये है | यह स्मार्टफोन Funtouch os 14 पर आधारित Android v14 के साथ आता है |

Vivo T3 Lite 5G की कीमत की बात करे तो 4GB+128GB वाला वैरिएंट 10,499 रु का आता है, बैंक ऑफर के साथ यह आपको 10,000 का मिल जाता है | इसके अलावा यह 6GB+128GB वैरिएंट में भी उपलब्ध है | Vibrant Green और Majestic Black यह दो कलर में उपलब्ध है |

5G Best Phone Under 10000 in India 2024
Moto G34 5G source:bgeeksbr instagram

Moto G34 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है | 580 nits तक की Peak Brightness मिल जाती है | Build Quality में Vegan Leather की बैक देखने को मिल जाती है | IP52 की रेटिंग के साथ यह फोन डस्ट प्रूफ भी है |

परफॉरमेंस के लिए Snapdragon 695 chipset और Octa core cpu दिया गया है | Adreno 619 ग्राफ़िक्स मिल जाता है | Moto G34 5G का Antutu score 4.50 लाख के आस पास है | Sterio स्पीकर और Android v14 के साथ यह फोन आता है | बैक पैनल पर 2 कैमरा का सेटअप किया गया है, Main कैमरा 50MP+2MP और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है |

बैटरी की बात करे तो 5000 mAh की बैटरी दी गयी है जो 20W के टर्बो चार्जर को सपोर्ट करती है | चार्जिंग के लिए type-c पोर्ट दिया गया है | Side Fingerprint Sensor, 3.5mm Audio Jack, Light Sensor, Proximity Sensor, compass जैसे फीचर मिल जाते है | यह स्मार्टफोन तीन रंगों Charcoal Black, Ice Blue, और Ocean Green में उपलब्ध है |

Motorola G34 5G के 4GB+128GB वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रु है जो बैंक ऑफर और सेल में 9,999 का मिल जाता है | यह फ़ोन Value for Money है क्योकि इस फ़ोन का चिपसेट काफी दमदार है जो हमे 15-18 हजार वाले कुछ स्मार्टफोन में भी यही देखने को मिलता है | इसके अलावा 8GB+128GB वाले वैरिएंट की कीमत 11,999 रु है |

निष्कर्ष: हमने इस लेख में आपको 5G Best Phone Under 10000 in India 2024 के बारे में 5 स्मार्टफोन की जानकारी दी है | हम किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने की सलाह नही देते है | आप अपने बजट और विकल्प के अनुसार ही फोन का चयन करे | अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे | धन्यवाद !


Leave a comment