Poco M6 Plus 5G Price in India: कम बजट में शानदार 5G स्मार्टफोन


Poco M6 Plus 5G Price in India: Poco ने अपना यह नया स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है अगर आप भी कम बजट का 5G फोन लेने की सोच रहे है तो जान लिजिए इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी

Poco अपनी M सीरीज में एक और नए 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है इसकी लॉन्च को आधिकारिक रूप से पोको इंडिया ने कन्फर्म कर दिया है | तो इस स्मार्टफोन में क्या स्पेसिफिकेशन रहने वाली है और यह कितनी कीमत में लॉन्च होने वाला है आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है तो इस लेख को आप पूरा पढ़े !

Poco M6 Plus 5G Launch Date in India

Poco m सीरीज का M6 Plus 5G स्मार्टफोन आधिकारिक रूप से 1 अगस्त, 2024 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो चूका है |

Poco M6 Plus 5G Design

यह स्मार्टफोन दिखने में काफी शानदार है, ड्यूल टोन बॉडी डिजाईन के साथ प्लास्टिक का फ्रेम और बैक साइड में ग्लास देखने को मिलने वाला है | बैक पैनल में 2 कैमरा का डिजाईन किया गया है उसी के साथ ही Poco की ब्रांडिंग देखने को मिल जाती है |

Poco M6 Plus 5G Features

अब बात करते है इसके फीचर की तो Out of the Box Android V14 इस स्मार्टफोन में मिलने वाला है | Side Mounted Fingerprint sensor, Face Unlock, 3.5mm Jack, IP54 Water Protection, जैसे फीचर इस स्मार्टफोन में मिलने वाले है साथ ही सिंगल स्पीकर इसमें दिया गया है | 2 साल का मेजर अपडेट और 3 साल का पोलिसी अपडेट भी देखने को मिल जायेगा | कुछ समय पहले Redmi 13 5G को लॉन्च किया गया था उसी से मिलता जुलता इस स्मार्टफोन का डिजाईन रहने वाला है |

Poco M6 Plus 5G Price in india
source:instagram

Poco M6 Plus 5G Display

Poco के M6 Plus 5G में आपको 6.79 इंच का Full HD+ IPS डिस्प्ले देखने को मिल रहा है जहा आपको 120 hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा | सेंटर पंच होल डिस्प्ले इस स्मार्टफोन में होने वाला है जिसमे 550 nits की Peak Brightness देखने को मिल जाती है | डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए गोर्रिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन इसमें दिया गया है |

Poco M6 Plus 5G Performance

इस स्मार्टफोन की अगर परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 Advanced Edition chipset देखने को मिल जाता है | 2.2 Ghz का octa core प्रोसेसर इस स्मार्टफोन में मिलता है | Poco M6 Plus 5G का Antutu स्कोर 4 लाख से ज्यादा देखने को मिलता है |

Poco M6 Plus 5G Camera

Rear Camera: 108MP + 2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप इस स्मार्टफोन में रहने वाला है जिसमे आप 1080p@30fps तक Full HD विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है |

Front Camera: 13MP का सेल्फी कैमरा इस स्मार्टफोन में होने वाला है |

Poco M6 Plus 5G Price in india
source:instagram

Poco M6 Plus 5G Battery

Battery: बैटरी की अगर बात करे तो 5030 mAh की बड़ी बैटरी इस स्मार्टफोन में देखने को मिलने वाली है | यह फोन type-c चार्जिंग पोर्ट को सपोर्ट करता है |

Charger: 33W का टर्बो फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट इस स्मार्टफोन में मिलने वाला है |

Poco M6 Plus 5G Memory and Storage

Poco का यह 5G स्मार्टफोन 6GB Ram+128GB Storage, और 8GB Ram+128GB Storage वैरिएंट में देखने को मिल जाता है | रैम की क्वालिटी LPDDR4x की मिलने वाली है | साथ ही आप अपनी स्टोरेज को 1TB तक expand भी कर सकते है |

Poco M6 Plus 5G Price in India

Poco M6 Plus 5G के 6GB + 128GB की कीमत 12,999 रु है और 8GB + 128GB की कीमत 13,499 रु है | जैसा की यह स्मार्टफोन 1 अगस्त को लॉन्च हो चूका है तो आप इसे Flipkart और Poco India की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है |

Poco M6 Plus 5G Flipkart

Poco M6 Plus 5G का एक टीज़र Flipkart ने जारी किया था जिसमे बताया गया है की यह स्मार्टफोन 1 अगस्त को लॉन्च हो रहा है | लॉन्च के बाद आप इसको Flipkart की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है | Flipkart लॉन्च के दोरान बैंक ऑफर भी देता है जिससे आप इसे और भी कम कीमत पर खरीद सकते है |

Poco M6 5G Plus FAQs

यह स्मार्टफोन 1 अगस्त को लॉन्च होने वाला है तो आप इसे Flipkart और Poco India की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है |
Poco का M6 Plus 5G स्मार्टफोन आधिकारिक रूप से 1 अगस्त, 2024 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च होने जा रहा है |
Poco के M6 Plus 5G स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रु (संभावित) हो सकती है |
Poco के M6 Plus 5G का Antutu स्कोर 4 लाख से ज्यादा देखने को मिलता है |

हमने इस लेख में आपको Poco M6 Plus 5G Price in India के बारे में पूरी जानकारी दी है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमे कमेंट कर के बताये की क्या आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहेगे ! धन्यवाद |


Leave a comment