Infinix Note 40x 5G Price: आईफोन जैसा कैमरा डिजाईन Launch Date, Features and Specification


Infinix Note 40x 5G Price: अगर आप भी कम बजट में एक अच्छा 5G स्मार्टफोन लेना चाहते है तो यह जानकारी आपके काम की हो सकती है | Infinix अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ चुकी है तो चलिए जान लेते है इसके बारे में पूरी जानकारी

दोस्तों , हम बात कर रहे है Infinix Note 40x 5G फ़ोन के बारे में जिसको Infinix भारत में लॉन्च कर चूका है | जैसा की Realme ने अपना 12x, Vivo ने अपना T3x, Iqoo ने अपना Z9x लॉन्च किया है वैसे ही इन्फिनिक्स अपना Note 40x को लॉन्च कर चूका है | जो लोग कम बजट में 5G फोन लेने का मन बना रहे है उनके लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है |

Infinix Note 40x 5G Launch Date

Infinix का Note 40x 5G स्मार्टफोन अगस्त 5, 2024 को लॉन्च हो चूका है |

Infinix Note 40x 5G Design

अगर इस स्मार्टफोन के डिजाईन की बात करे तो इन्फिनिक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर यह नीले रंग का दिखाई देता है जिसमे बैक पैनल पर तीन कैमरा का सेटअप किया गया है जिसकी look बिलकुल iphone जैसी दिखती है | बैक पैनल पर नीचे की तरफ Infinix की ब्रांडिंग की गयी है |

Infinix Note 40x 5G Display

इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का Full HD+ Resolution वाला डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिसका रिफ्रेश रेट 120 hz रहने वाला है | पंच होल डिस्प्ले इस स्मार्टफोन में मिलने वाला है साथ ही इसमें Pixel Density 396 ppi मिलने वाली है |

Infinix Note 40x 5G Price
source: sudhanshu ambhore

Infinix Note 40x 5G Features

Light Sensor, Proximity Sensor, Compass, Gyroscope, NFC जैसे फीचर इस स्मार्टफोन में मिलने वाले है | फिंगरप्रिंट सेंसर की बात करे तो साइड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है | Out of the Box Latest Android v14 मिलने वाला है | Sim slot size nano+nano का मिलने वाला है | इसके अलावा कैमरा में Digital Zoom, Auto Flash, Face Detection, Touch to Focus जैसे फीचर देखने को मिल जायेगे |

Infinix Note 40x 5G Performance

बात करे इस फ़ोन की स्पीड की तो Media Tek Dimensity 6300 Chipset देखने को मिलने वाला है साथ ही 2.2 Ghz का Octa core प्रोसेसर इस स्मार्टफोन में देखने को मिल जायेगा | इस बजट के काफी स्मार्टफोन में हमे यही चिपसेट देखने को मिल जाता है | यह चिपसेट अच्छा माना जाता है इसमें आप Dual 5G आराम से इस्तेमाल कर सकते है |

Infinix Note 40x 5G Camera

Rear Camera: 108MP + 2MP + 2MP का Triple Camera Setup दिया गया है जिसमे 1440p@30fps तक HD विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है |

Front Camera: 8MP का पंच होल के साथ सेल्फी कैमरा इस स्मार्टफोन में मिल सकता है |

Infinix Note 40x 5G Battery and Charger

Battery: 5000 mAh की बड़ी बैटरी इस स्मार्टफोन में मिलने वाली है साथ ही चार्जिंग के लिए Type-c पोर्ट इस स्मार्टफोन में मिलने वाला है |

Charger: 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाला है |

Infinix Note 40x 5G Price in India

Infinix Note 40x 5G Price की बात करे तो 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 14,999 रु है और 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 15,999 रु है | इस स्मार्टफोन को फ्लिप्कार्ट व् पोको की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है |

Infinix Note 40x 5G Memory and Storage

इन्फिनिक्स के इस स्मार्टफोन में आपको 8GB RAM और 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला वैरिएंट देखने को मिल रहा है |

हमने इस लेख में आपको Infinix Note 40x 5G Price के बारे में पूरी जानकारी दी है आप हमे कमेंट कर के बता सकते है की क्या आप यह फ़ोन खरीदना चाहेगे और यह जानकारी आपको कैसी लगी | ऐसी ही और जानकारी के लिए जुड़े रहे bharatdrishti.com के साथ ! धन्यवाद |


Leave a comment