Mugdha Chaphekar Biography in Hindi | ‘कुमकुम भाग्य’ की प्राची उर्फ़ मुग्धा चाफेकर का जीवन परिचय | Age, Height, Family, Husband, Income


Mugdha Chaphekar Biography in Hindi: मुग्धा चाफेकर एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री व् मॉडल है, यह ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल में प्राची के किरदार में काफी मशहूर है तो चलिए जानते है मुग्धा के बारे में पूरी जानकारी 

Table of Contents

मुग्धा का असली नाम मुग्धा चाफेकर है और उनका Nick Name बार्बी (Barbie) है | मुग्धा एक प्रसिद्ध अभिनेत्री है जिन्हें अपने अभिनय कौशल के लिए जाना जाता है | मुग्धा ने कई टीवी सीरियल में काम किया है पर उनको ज्यादा प्रसिद्धता कुमकुम भाग्य में प्राची का रोल करने से मिली वैसे वह पिछले 30 वर्षो से काम कर रही है | मुग्धा कई फिल्मो में भी काम कर चुकी है | मुग्धा राष्ट्रीयता (Nationality) से इंडियन और धर्म (Religion) से हिन्दू है |

आपको बता दे की प्राची ने कुमकुम भाग्य के लिए ऑडिशन नही दिया था लेकिन इंडस्ट्री में मुग्धा का डेटा उपलब्ध था तो उन्हें सीधा लुकटेस्ट के लिए कॉल किया गया था | इसके बाद उन्हें अगले दिन से ही शूट पर बुला लिया गया था | बस तभी से वह इस शो में प्राची के किरदार से सभी के दिलो में राज कर रही है |

मुग्धा चाफेकर का जन्म 24 मार्च, 1987 को मुंबई महाराष्ट्र भारत में हुआ था | मुग्धा की उम्र 2024 के हिसाब से 37 साल हो चुकी है | 

Mugdha Chaphekar Biography in Hindi
source:instagram

मुग्धा बचपन से ही पढाई में होशियार थी | मुग्धा ने अपनी स्कूल की पढाई अपने शहर के लोकल स्कूल से की है और इसके बाद अपनी कॉलेज की पढाई DG Ruparel College मुंबई से पूरी की है | मुग्धा की Education Qualification Bachelors in English Literature, Master Degree in History है |

मुग्धा एक हिन्दू महाराष्ट्रियन मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखती है | मुग्धा चाफेकर अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती है | मुग्धा के माता-पिता के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नही है वह सुर्खियों से दूर रहते है इसीलिए सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरे भी उपलब्ध नही है | बस उन्हें मुग्धा की शादी की तस्वीर में देखा गया था |

मुग्धा के ससुराल वाले परिवार की बात करे तो इनकी ससुराल वाले परिवार में मुग्धा को मिलाकर 5 सदस्य है – सासू माँ, ससुर जी, पति और इनकी ननद | मुग्धा के पति भी एक अभिनेता है जिनका नाम रविश देसाई है | दोनों सतरंगी ससुराल सीरियल में साथ में काम करते थे साथ काम करते हुए दोनों प्यार में पड गये और फिर 2016 में दोनों ने शादी कर ली थी | मुग्धा की सासू माँ और ससुर जी दोनों ही सुर्खियों से दूर रहते है इसीलिए उनकी कोई अधिक जानकारी उपलब्ध नही है | बात करे मुग्धा की ननद की तो वह अभी पढाई कर रही है और वह भी सुर्खितो से दूर ही रहती है |

Mugdha Chaphekar Biography in Hindi
sorce:instagram

Mugdha Chaphekar Height (Approx.)

Mugdha Chaphekarin Feetin Centimetersin Meters
Height5 Feet 4 inch162.5 cm1.62 m

Mugdha Chaphekar Weight (Approx.)

Mugdha Chaphekarin Kilogramsin lbs
Weight50 Kg110 lbs

मुग्धा जब 5 साल की थी तो बाल कलाकार के तोर पर उनकी करियर की शुरुवात हो गयी थी | मुग्धा बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी इसीलिए इन्होने 5 साल की उम्र से ही एक्टिंग की शुरुवात कर दी थी | मुग्धा ने वर्ष 1995 में आयी हिंदी फिल्म आजमाइश में बाल कलाकार के रूप में काम किया था | मुग्धा ने कई टीवी सीरियल में काम किया है जिनमे से कुछ का नाम है – सोलह सिंगार, धर्म वीर, पृथ्वीराज चौहान, सजन रे झूठ मत बोलो, गोलमाल है भाई सब गोलमाल है, मेरे घर आयी एक नन्ही परी जैसे मशहूर टीवी सीरियल में काम किया है |

मुग्धा फिलहाल जी टीवी के मशहूर टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में नजर आ रही है | मुग्धा को उनका पहला मुख्य भूमिका में काम ‘धरती का वीर योद्धा, पृथ्वीराज चौहान’ में मिला जहा उन्होंने राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाया था | उसके बाद मुग्धा को धर्म वीर और मेरे घर आयी एक नन्ही परी में भूमिका मिली थी | मुग्धा तब चर्चा में आ गयी जब उन्होंने ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल में प्राची का किरदार निभाना शुरू किया |

मुग्धा ने फिल्मो में भी काम किया है, 2015 में आई मराठी फिल्म The Silence में मुग्धा नजर आई थी | इसके अलावा साल 2019 में Sumati शार्ट फिल्म और साल 2022 में Jeta or Roop Nagar ke Cheetey मराठी फिल्म में काम कर चुकी है | टीवी सीरियल के अलावा मुग्धा काफी सारे ब्रांड के विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी है जैसे की – Coca-Cola, Rexona, Clinic Plus, Reynolds. 

मुग्धा प्रति एपिसोड के लिए लगभग 70 हजार से 1 लाख रु तक चार्ज करती है | और मुग्धा की नेटवर्थ की बात करे तो लगभग 40-50 करोड़ रु है | टीवी सीरियल और फिल्म के अलावा मुग्धा ब्रांड विज्ञापनों से भी पैसा कमाती है |

मुग्धा शादी-शुदा है और उनके पति का नाम रविश देसाई है जो पेशे से एक अभिनेता और मॉडल है | मुग्धा और रविश की शादी 16 दिसम्बर, 2016 में हुई थी | रविश ‘सतरंगी ससुराल’ सीरियल में मुग्धा के को-स्टार थे | पहले यह दोनों अच्छे दोस्त बने और बाद में इनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी |

Mugdha Chaphekar Biography in Hindi
sorce:instagram
  • अगर मुग्धा एक्टिंग में अपना करियर नही बनाती तो वह Architect बनती 
  • मुग्धा को इतिहास के बारे में पढना काफी पसंद है |
  • मुग्धा के फेवरेट एक्टर अक्षय कुमार और रितेश देशमुख है |
  • मुग्धा को चॉकलेट और घर का खाना काफी पसंद है |
  • मुग्धा एनिमल लवर है और उनके पास एक पालतू डॉग भी है |
  • मुग्धा को सब्जिया खरीदना बहुत पसंद है |
  • मुग्धा शुद्ध शाकाहारी है |
  • मुग्धा को ढोकला बेहद पसंद है |

मुग्धा को साल 2014 में ‘सतरंगी ससुराल’ सीरियल में फेवरेट नया सदस्य (Female) के लिए जी रिश्ते अवार्ड्स मिला था |

साल 2017 में मुग्धा को Best Actress Debut का Silence फिल्म के लिए महाराष्ट्र स्टेट अवार्ड मिला था |

मुग्धा को 2019 में कुमकुम भाग्य टीवी सीरियल में फेवरेट नयी जोड़ी के लिए जी रिश्ते अवार्ड् मिला था |

मुग्धा को 2022 में International Iconic Best Actress of Indian Television का अवार्ड मिला था |

Mugdha Chaphekar Biography in Hindi
source:instagram

मुग्धा के इन्स्टाग्राम पर 1.3 मिलियन Followers है |

InstagramClick here
FacebookClick here
XClick here

Mugdha Chaphekar Biography in Hindi

मुग्धा चाफेकर अपने परिवार के साथ मुंबई महाराष्ट्र में रहती है |
कुमकुम भाग्य में किरदार निभाने वाली प्राची का असली नाम मुग्धा चाफेकर है |
प्राची उर्फ़ मुग्धा चाफेकर की उम्र 2024 के हिसाब से 37 साल है |
मुग्धा प्रति एपिसोड के लिए लगभग 70 हजार से 1 लाख रु तक चार्ज करती है |
मुग्धा चाफेकर एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री और मॉडल है |
प्राची उर्फ़ मुग्धा चाफेकर के पति का नाम रविश देसाई है |


Leave a comment