Search
Close this search box.

Sahaj Solar IPO 2024: सोलर कंपनी का आ रहा है आईपीओ, जाने Price, Date, और GMP, पूरी जानकारी


Sahaj Solar IPO: अगर आप भी आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे है तो सोलर कंपनी Sahaj Solar Limited का आईपीओ आ रहा है जिसमे आप निवेश कर सकते है, तो चलिए जान लेते है पूरी जानकारी 

कंपनी के बारे में

सहज सोलर लिमिटेड कंपनी की स्थापना फरवरी 2010 में हुयी थी | यह एक renewable energy solution provider है जो 3 business segments में काम करती है 

PV Modules का निर्माण, Solar Water Pumping सिस्टम का प्रावधान और EPC की सेवाए प्रदान करती है |

कंपनी आईपीओ द्वारा जुटायी गयी धनराशी से कंपनी की कार्यशील पूँजी आवश्कताए पूरी करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए इस्तेमाल करेगी |

Sahaj Solar IPO Date

सहज सोलर लिमिटेड कंपनी के लिए आप 11 जुलाई, 2024 वीरवार से आवेदन कर सकते है |

आईपीओ में निवेश करने के लिए लास्ट तारीख सोमवार, 15 जुलाई, 2024 रखी गयी है |

UPI से निवेश करने का Cut-off समय 15 जुलाई, 2024 को शाम 5 बजे तक है |

Sahaj Solar IPO Price Band

Sahaj Solar IPO कंपनी ने अपना मूल्य  बैंड 171 रु से लेकर 180 रु प्रति शेयर रखा है |

कंपनी इस आईपीओ के जरिये 52.56 करोड़ रूपये जुटाने वाली है  जिसके लिए कंपनी 29.2 लाख शेयरों को जारी करने वाली है |

Sahaj Solar IPO Lot Size

सहज सोलर लिमिटेड कंपनी ने न्यूनतम लोट साइज़ 800 शेयरों का रखा है जो रिटेल इन्वेस्टर के लिए जिसकी राशि रु 1,44000 है | 

NHI (एनएचआई) के लिए न्यूनतम लोट साइज़ 2 लोट (1600 शेयर) का है जिसकी राशी रु 2,88000 है |

Sahaj Solar IPO Reservation (आरक्षण)

  • QIB (क्युआईबी) निवेशको के लिए नेट ऑफर का 50%
  • Retail (रिटेल) निवेशको के लिए नेट ऑफर का 35%
  • HNI (एचएनआई) निवेशको के लिए नेट ऑफर का 15%

Sahaj Solar Limited Promotor Holding

Pramit Bharatkumar Brahmbhatt (प्रमित भरतकुमार ब्रह्मभट्ट), Varna Pramit Brahmbhatt (वर्ना प्रमित ब्रह्मभट्ट), और Manan Bharatkumar Brahmbhatt (मनन भरतकुमार ब्रह्मभट्ट) सहज सोलर लिमिटेड कंपनी के प्रोमोटर हैं |

  • Share Holding (Pre-issue)  97.09%
  • Share Holding (Pre-issue)  71.28%

Sahaj Solar IPO GMP

सहज सोलर लिमिटेड कंपनी का GMP इन्वेस्टर गेन की साईट के मुताबिक आज यानि 13 जुलाई को यह 222 रु पर ट्रेड कर रहा है | इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 402 रु हो सकती है जो की इसके प्राइस से 123.33% ज्यादा है |

Sahaj Solar Limited Financial Information

सहज सोलर का 31 मार्च 2022- 2023 तक का कुल रेवेन्यु 185.80 करोड़ रु था जिसका प्रॉफिट टैक्स के बाद 6.48 करोड़ रु था |

सहज सोलर का 31 मार्च, 2023- 2024 तक का कुल रेवेन्यु 201.71 करोड़ रु है, जिसका प्रॉफिट टैक्स के बाद 13.37 करोड़ रूपए है |

Sahaj Solar IPO Registrar

सहज सोलर लिमिटेड कंपनी का रजिस्ट्रार Kfin Technologies Limited है | इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Allotment Status चेक किया जा सकता है |

FAQs

Sahaj Solar IPO

सहज सोलर लिमिटेड कंपनी ने प्राइस बैंड 171-180 रु प्रति शेयर रखा है |
सहज सोलर लिमिटेड कंपनी के आईपीओ में निवेश करने की लास्ट तारीख 15 जुलाई 2024 है |
Investor Gain की साईट के मुताबिक सहज सोलर लिमिटेड कंपनी का GMP (ग्रे मार्किट प्रीमियम) 8 जुलाई को 100 रु पर ट्रेड कर रहा है |
सहज सोलर कंपनी लिमिटेड आईपीओ में लोट साइज़ रिटेल इन्वेस्टर के लिए न्यूनतम 800 शेयर का है, NHI (एनएचआई) के लिए 2 लोट 1600 शेयर का है |

डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्किट में निवेश करना जोखिम के अधीन है इसीलिए शेयर या आईपीओ में निवेश करने से पहले अपने Financial Advisor से सलाह जरुर ले, आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए bharatdrishti.com जिम्मेवार नही होगा ! धन्यवाद |


Leave a comment