Search
Close this search box.

Tunwal E-Motors IPO: EV कंपनी का आईपीओ, कमाने का सुनहरा मौका; पूरी जानकारी


Tunwal E-Motors IPO: अगर आप भी आईपीओ में निवेश करते है तो EV कंपनी अपना 115.64 करोड़ रु का आईपीओ ले कर आ रही है, तो चलिए बताते है पूरी जानकारी 

आजकल भारत में इलेक्ट्रिक उद्योग (EV) काफी तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले समय में इसके और भी बढ़ने की संभावना है | पेट्रोल-डीजल की कीमतों और पर्यावरण के लिए जागरूकता के कारण भी लोगो का ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की और बढ़ रहा हैं |

Tunwal E-Motors कंपनी के बारे में

कंपनी की स्थापना 21 दिसम्बर, 2018 को हुयी थी जो EV-2-Wheeler Industry में उभरता हुआ नाम है | पिछले कुछ सालो में कंपनी ने अपनी सेल्स (Sales) में 346% की ग्रोथ (Growth) की है | कंपनी ने अपने 2-व्हीलर के 7 वैरिएंट को लॉन्च किया है और इनके 225 से भी ज्यादा भारत में डीलर हैं जो की 19 राज्यों में उपलब्ध हैं |

कंपनी High Quality वाले EV-2-Wheeler के डिजाईन, निर्माण, विकास और वितरण में माहिर है | यह कंपनी पलसाना राज्यस्थान (Palsana, Rajasthan) में स्थित है | कंपनी का उद्देश्य user-friendly, technologically advanced, and affordable electric scooters का लक्ष्य और टिकाऊ भविष्य में योगदान देना हैं |

Tunwal E-Motors IPO Date

  • Tunwal E-Motors IPO 15 जुलाई, 2024 को खुलने जा रहा है जो 18 जुलाई, 2024 को बंद होगा
 
  • IPO की  Allotment 19 जुलाई, 2024 को होगा 
 
  • Payment Refund Initiation 22 जुलाई, 2024 को होगा 
 
  • आपके Demat Account में शेयर भी 22 जुलाई को क्रेडिट हो जायेंगे 
 
  • आईपीओ (IPO) की लिस्टिंग (Listing) 23 जुलाई को होगी 

Tunwal E-Motors IPO Price

कंपनी अपना 115.64 करोड़ रु का SME IPO ले कर आ रही है जिसके लिए कंपनी 81.72 करोड़ रु के fresh शेयर जारी करेगी और 33.93 करोड़ रु के offer for sale के लिए जारी कर रही है |

Tunwal E-Motors IPO का मूल्य 59 रु प्रति शेयर रखा गया है, जिसकी face value 2 रु है |

Tunwal E-Motors IPO Lot Size

Tunwal E-Motors IPO का लोट साइज़ न्यूनतम (Minimum) 2000 शेयरों का रखा गया है, रिटेल इन्वेस्टर के लिए जिसकी कीमत 1,18,000 रु है |

HNI (एचएनआई) category के लिए न्यूनतम लोट साइज़ 4000 शेयर (2 Lot) रखा गया है जिसकी कीमत 2,36,000 रु हैं |

क्या करेगी कंपनी आईपीओ से जुटाई राशि का

कंपनी जुटायी गयी धन राशि का निमंलिखित उद्देश्यों के लिए प्रयोग करेगी :-

  • कंपनी की कार्यशील पूँजी आवाशाक्ताओ को पूरा करने के लिए (Funding of working capital requirements of the company)
  • अनुसंधान एवं विकास (Research and Development)
  • अकार्बनिक विकास को आगे बढ़ाना (Pursuing Inorganic Growth)
  • सामान्य कॉर्पोरेट व्यय (General Corporate Expenses)

Tunwal E-Motors IPO Promotor Holding

  • Share Holding (Pre-issue) 97.04%
  • Share Holding (Post-issue) 62.34%

Tunwal E-Motors Financial

Tunwal E-Motors Limited का 31 मार्च 2022-23 तक का कुल रेवेन्यु (Revenue) 76.55 करोड़ रु था और प्रॉफिट टैक्स के बाद 3.72 करोड़ रु था |

Tunwal E-Motors Limited का 31 मार्च 2023-24 तक का कुल रेवेन्यु (Revenue) 105.53 करोड़ रु था और प्रॉफिट टैक्स के बाद 11.81 करोड़ रु था |

कंपनी के 2023-24 के वितीय वर्ष में अपने revenue में 37.85% की वृद्धि (Growth) हुयी और कर के बाद (profit after tax) में 217.11% की वृद्धि (Growth) हुयी 

Tunwal E-Motors IPO GMP

Tunwal E-Motors Limited कंपनी का GMP Investorgain के मुताबिक 25 रु चल रहा हैं |

How to check Tunwal E-Motors IPO Allotment status

Tunwal E-Motors Limited IPO का रजिस्ट्रार Skyline Financial Services Private Limited है आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर स्टेटस चेक कर सकते हैं |

Check Allotment Status

Tunwal E-Motors IPO FAQs

Tunwal E-Motors IPO

Tunwal E-Motors IPO का प्राइस 59 रु प्रति शेयर है जिसका minimum lot size 2000 शेयर हैं |
Skyline Financial Services Private Limited is the Registrar of E-Motors Limited.
Investorgain के मुताबिक कंपनी का लेटेस्ट GMP 25 रु है
Tunwal E-Motors Limited का रजिस्ट्रार Skyline Financial Services Private Limited है, आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर Allotment Status check कर सकते हैं |

डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्किट में निवेश करना जोखिम के अधीन है इसीलिए शेयर या आईपीओ में निवेश करने से पहले अपने Financial Advisor से सलाह जरुर ले, आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए bharatdrishti.com जिम्मेवार नही होगा 


Leave a comment